लखनऊ: गायिका कनिका कपूर में कोरोना वायरस की पुष्टि के बाद हर तरफ चिंता का माहौल बना हुआ है. चिंता इसलिए कि कनिका की पार्टी और उनके करीबियों में जो लोग भी संपर्क में आए वह भी अब आइसोलेशन में हैं. जानकारी के अनुसार कनिका कपूर के चलते डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम पर भी कोरोना का साया पड़ गया है. कनिका के मामा मुकुल टंडन का भी सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया है.
चिंता करने वाली बात यह है कि 2 दिन पहले मर्चेंट चैंबर में डिप्टी सीएम का कार्यक्रम था, जिसमें मर्चेंट चैंबर के अध्यक्ष मुकुल टंडन भी थे. इस कार्यक्रम में राजधानी के सभी बीजेपी विधायक, मेयर संयुक्त भाटिया सहित तमाम अधिकारी और पत्रकार भी शामिल थे.