उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं अखिलेश'

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद के बीच ट्वीटर पर जंग जारी है. अखिलेश यादव के एक ट्वीट पर केशव प्रसाद मौर्य ने जोरदार कटाक्ष किया है.

अखिलेश यादव और केशव प्रसाद
अखिलेश यादव और केशव प्रसाद

By

Published : Jan 20, 2021, 12:33 PM IST

लखनऊ: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने श्रावस्ती दौरे पर गए हुए थे. इस दौरान उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट से श्रावस्ती में गौतम बुद्ध की प्रतिमा के सामने की तस्वीरें शेयर कीं. इसमें उन्होंने श्रावस्ती और आस-पास के क्षेत्रों का विकास करवाने की बात कही थी. वहीं उनके इस ट्वीट पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कटाक्ष करते हुए लिखा कि 'आप मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं'.

बता दें कि अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि 'श्रावस्ती में शांति, करुणा एवं अहिंसा के प्रवर्तक महात्मा बुद्ध के श्रीचरणों में सान्निध्य का परम सौभाग्य मिला. सपा सरकार बनने पर श्रावस्ती व आसपास का विश्वस्तरीय विकास करेंगे जिससे बौद्ध-जैन अनुयायियों व वैश्विक पर्यटकों को भी सुविधा मिलेगी व गांव-गांव का चतुर्दिक विकास होगा'.

इसके जवाब में केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया कि 'श्री अखिलेश यादव जी जब आप सत्ता में थे, तब भगवान तथागत बुद्ध के पवित्र स्थानों और भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या सहित अन्य तीर्थस्थलों के लिए कुछ नहीं किया. जब सत्ता में आने की संभावना नहीं, तब विकास के वादे करना. मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details