लखनऊ :उत्तरप्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है. केशव प्रसाद मौर्य ने अखबार की एक पुरानी खबर ट्वीट किया. न्यूज पेपर में छपी खबर के मुताबिक, पटना के एक कार्यक्रम में यशवंत सिन्हा ने दावा किया था कि समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव आईएसआई के एजेंट हैं. यह आरोप उन्होंने तब लगाया था जब मुलायम सिंह यादव देश के रक्षा मंत्री थे और यशवंत सिन्हा भाजपा के नेता के तौर पर विपक्ष में थे.
खबर के मुताबिक, यशवंत सिन्हा ने यह बयान 1997 में दिया था, जब मुलायम सिंह यादव एच डी देवेगौड़ा की सरकार में केंद्रीय मंत्री थी. गौरतलब है कि संयुक्त मोर्चा के शासन के दौरान मुलायम सिंह यादव देश के रक्षा मंत्री रहे. अपने कार्यकाल में उन्होंने यह नियम बनाया था कि देश के किसी भी हिस्से में शहीद होने वाले सेना के जवान का शव उसके पैतृक गांव में लाया जाएगा.