उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बोले केशव मौर्य, एयर स्ट्राइक पर पाक से ज्यादा अनाप-शनाप बोल रहा विपक्ष

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पाकिस्तान में हमारी सेना ने एयर स्ट्राइक की, लेकिन पाकिस्तान से ज्यादा विपक्ष अनाप-शनाप बातें कह रहा है.

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के लोकार्पण कार्यक्रम में बोलते डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.

By

Published : Mar 5, 2019, 12:42 PM IST

लखनऊ: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एयर स्ट्राइक को लेकर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर करारा हमला बोला है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हमारी जांबाज सेना के एयर सर्जिकल स्ट्राइक पर जितना पाकिस्तान नहीं बिलबिलाया है. उससे कहीं ज्यादा विपक्ष अनाप-शनाप बातें बोल रहा है.

असंगठित कामगारों के लिए प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह योजना इतनी अच्छी है कि इससे देश के 25 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे. इस योजना की सराहना की जानी चाहिए. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अफसोस जताते हुए कहा कि विपक्ष इस योजना की भी जल्द ही आलोचना करना शुरू करेगा.

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के लोकार्पण कार्यक्रम में बोलते डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.

सेना के शौर्य पर न उठाएं सवाल

वहीं कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ने भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक पर समूचे विपक्ष को आड़े हाथों लिया. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि विपक्ष ने जिस प्रकार से सेना के बलिदान और पराक्रम पर सवाल खड़े किए हैं वह बेहद दुखद है. डिप्टी सीएम ने कहा कि पाकिस्तान में हमारी सेना ने एयर सर्जिकल स्ट्राइक की, लेकिन पाकिस्तान उतना नहीं बिलबिलाया जितना विपक्ष अनाप-शनाप बातें बोल रहा है. विपक्ष को इस प्रकार से बात नहीं करनी चाहिए.

विपक्ष को जनता जवाब देगी

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि विपक्ष सेना का विरोध नहीं कर रहा है, बल्कि संपूर्ण राष्ट्र का विरोध कर रहा है. विपक्ष को केवल पीएम मोदी को रोकने के लिए काम करना है. उन्हें देश के विकास से कोई लेना देना नहीं है. विपक्ष के हाथ से सत्ता चली जाने के बाद से वह घबराया हुआ है. डिप्टी सीएम ने कहा कि विपक्ष इस प्रकार से घबराया हुआ है कि उसने सेना के शौर्य पर सवाल उठा दिया. विपक्ष को सेना की कर्मठता, त्याग और समर्पण पर सवाल नहीं उठाना चाहिए. डिप्टी सीएम ने कहा कि विपक्ष को जनता समझ चुकी है और जवाब जरूर देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details