लखनऊ: यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का रिजल्ट आ गया है. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के टॉपर छात्र अपने परिवार और साथियों के साथ खुशियां मना रहे हैं. हरदोई जिले के संडीला के रहने वाले टाॅपर केशव की कहानी कुछ अलग है. यूपी में टाॅप छात्रों की लिस्ट में 9वां स्थान व लखनऊ में प्रथम स्थान पाने वाले केशव ने परिवार से दूर रह कर यह उपलब्धि हासिल की है. केशव ने लखनऊ में किराए के मकान में रहकर इंटरमीडिएट की पढ़ाई की है और अपने माता-पिता के सपनों को साकार किया.
टॉपर के पिता संडीला के निजी स्कूल में अध्यापक
इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में उत्तर प्रदेश में 9वां स्थान पाने वाले केशव संडीला के एक गांव में रहते हैं. वह मध्यम वर्ग परिवार से हैं. केशव के पिता विमलेश कुमार संडीला में सरस्वती शिशु मंदिर में अध्यापक हैं. इनकी माता विजय कुमार गृहणी हैं. केशव की दो बहनें हैं.
घर से दूर रह हासिल किया 9वां स्थान
केशव और उनका परिवार संडीला का रहने वाला है. केशव ने हाईस्कूल की परीक्षा संडीला से दी थी. हाईस्कूल एग्जाम पास करने के बाद वह इंटर की पढ़ाई करने के लिए अपने परिवार से दूर लखनऊ आ गए. उन्होंने लखनऊ पब्लिक स्कूल में एडमिशन लिया. पिता और बहनों से दूर लखनऊ में रहने लगे. उनकी मां भी उनके साथ लखनऊ में रहती हैं. माता-पिता के सपनों को साकार करने के लिए केशव ने घंटों पढ़ाई की. उनकी मेहनत का नतीजा उन्हें मिला है. उन्होंने उत्तर प्रदेश के साथ ही अपने परिवार का नाम भी रोशन किया है.