लखनऊ:कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्कूलों ने समय से पहले ही ग्रीष्मकालीन अवकाश की शुरुआत कर दी है. राजधानी के जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल ने शनिवार को अवकाश की घोषणा कर दी. स्कूल के चेयरमैन सर्वेश गोयल ने बताया कि मई के महीने में गर्मी की छुट्टियों के चलते स्कूल बंद रहेगा. जून में स्थितियों का जायजा लेकर ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की जाएंगी. उनका कहना है कि इससे बच्चों और अभिभावकों को मानसिक रूप से काफी राहत मिलेगी.
केन्द्रीय विद्यालय और जीडी गोयनका ने समय से पहले घोषित की गर्मी की छुट्टियां
कोरोना संक्रमण के कारण स्कूलों ने समय से पहले ही ग्रीष्मकालीन अवकाश की शुरुआत कर दी है. राजधानी के जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल और केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने शनिवार को अवकाश की घोषणा कर दी. उनका कहना है कि इससे बच्चों और अभिभावकों को मानसिक रूप से काफी राहत मिलेगी.
इससे पहले केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने देश भर के केन्द्रीय विद्यालयों में तीन मई से गर्मी की छुट्टी घोषित कर दी है. पहले यह छुट्टी 15 मई के बाद से शुरू होनी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल के शिक्षक, कर्मचारी, छात्रों और अभिभावकों पर पड़ने वाले मानसिक दबाव को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. संगठन की ओर से तीन मई से 20 जून तक के लिए अवकाश लागू किया गया है. उम्मीद है कि उस दौरान स्थितियां कुछ सामान्य होंगी. तब स्कूल शुरू किए जाएंगे.
सरकार ने 15 मई तक किया है बंद
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से 12वीं तक के सभी स्कूलों को 15 मई तक बंद किए जाने की घोषणा शुक्रवार को ही कर दी गई थी. इसमें किसी भी शिक्षक, कर्मचारी या छात्र को स्कूल न बुलाने और ऑनलाइन कक्षाओं का भी संचालन न किए जाने की हिदायत दी गई है. साफ किया गया है कि इस दौरान किसी को भी स्कूल नहीं बुलाया जाएगा.
अन्य स्कूलों को भी बंद करने की मांग
इसके साथ ही अब राजधानी के दूसरे स्कूलों में भी अवकाश की मांग होने लगी है. अभिभावकों का कहना है कि स्थितियां बेहद खराब है. बच्चे और अभिभावक सभी तनाव की स्थिति में है. ऐसे में ऑनलाइन क्लासेज के नाम पर भी खानापूर्ति की जा रही है. अगर स्कूल बंद किए गए तो छात्रों को काफी राहत मिलेगी.