लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022)के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने अपना चुनावी दांव खेल दिया है. प्रदेश के बेरोजगार युवा इनके निशाने पर हैं. पार्टी के टि्वटर हैंडल से शनिवार को केजरीवाल की दूसरी गारंटी ट्विट की गई. ट्वीट में लिखा है - 'केजरीवाल की दूसरी गारंटी, नौकरी में यूपी वालों को 80% आरक्षण.' समाजवादी पार्टी से गठबंधन की बात न बनने के बाद से ही आम आदमी पार्टी लगातार उत्तर प्रदेश के युवाओं को अपनी ओर खींचने की जुगत में लगी है.
इसके लिए पार्टी की तरफ से बेरोजगारों को नौकरी और भत्ता देने तक का वादा कर दिया गया है. आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह अपने बयान में साफ कह चुके हैं कि एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज से उत्तर प्रदेश में करीब 35 लाख बेरोजगार पंजीकृत है.
सभी के लिए नौकरी और नौकरी न मिलने तक बेरोजगारी भत्ता की व्यवस्था की जाएगी. सांसद संजय सिंह का कहना है- 'यूपी को बेहतर रोजगार देने पर भाजपा के हर सवाल का जवाब हमने आंकड़ों के साथ दिया है. यह काम उत्तर प्रदेश में किया जा सकता है, लेकिन उसके लिए विचार होना चाहिए. बेहतर सोच होनी चाहिए.'