उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: अंतिम 16 में पहुंची केडी सिंह बाबू स्पोर्ट्स टीम - अंडर-19 क्रिकेट टीम सलेक्शन

राजधानी लखनऊ में खेले गए 16वीं बीबीडी क्रिकेट लीग के मैच में केडी सिंह बाबू स्पोर्ट्स टीम ने ग्लोबल स्टार्स को हराकर अंतिम 16 में जगह बनाने में सफल रही. इसके साथ ही लखनऊ में चल रहे अंडर 19 ट्रायल के दूसरे दौर में 64 खिलाड़ियों का चयन किया गया है.

अंतिम 16 में पहुंची केडी सिंह बाबू स्पोर्ट्स टीम
अंतिम 16 में पहुंची केडी सिंह बाबू स्पोर्ट्स टीम

By

Published : Jan 15, 2021, 12:48 AM IST

लखनऊ: केडी सिंह बाबू स्पोर्ट्स टीम ने 16वीं बीबीडी लीग डी डिवीजन के नॉकआउट मैच में ग्लोबल स्टार्स को दो विकेट से मात देकर प्री क्वार्टरफाइनल में स्थान सुरक्षित किया. टीम की जीत में गेंदबाजों का अहम रोल रहा. डॉ.अखिलेश दास स्टेडियम पर यह मैच 31 ओवर का खेला गया, जिसमें केडी सिंह स्पोर्ट्स टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया.

केडी सिंह बाबू स्पोर्ट्स टीम ने दर्ज की जीत

ग्लोबल स्टार्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 30.4 ओवर में 146 रन ही बना सकी. इसमें फख्रे आलम ने 63 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 49 रनों की अहम पारी खेली. सत्यम तिवारी ने 33 व सौरभ सोनी ने 27 रन बनाए. केडी सिंह बाबू की टीम से अमरेश मौर्या ने 6 ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट चटकाए. उनका साथ देते हुए नन्दराम वर्मा व शिवेन्द्र सिंह ने दो-दो और मो. कामरान व अभिनव सिंह ने एक-एक विकेट लिया. जवाब में केडी सिंह बाबू स्पोर्ट्स टीम ने 30.4 ओवर में आठ विकेट पर 152 रन बनाकर जीत दर्ज की. टीम की जीत में नवनीत पटेल ने 38 गेंदों पर 6 छह चौके और एक छक्के की मदद से 40 रन और आकाश सिंह ने 48 गेंदों पर चार चौके की मदद से 34 रन की पारी खेली.

इसके बाद प्रखर मिश्रा ने 31 गेंदों पर 2 चौकों व एक छक्के से नाबाद 29 रन की अहम पारी खेली. ग्लोबल स्टार्स से मुकुल कुमार ने तीन विकेट चटकाए. सत्यम साहू ने दो विकेट लिए, जबकि शिवम तिवारी व अखिलेश यादव को एक-एक विकेट मिला. मैन ऑफ द मैच अमरेश मौर्या चुने गए.

अंडर-19 ट्रायल में 64 क्रिकेटर चयनित

लखनऊ में हो रहे अंडर-19 क्रिकेट टीम सलेक्शन के लिए हो रहे ट्रायल अब अपने अंतिम दौर में पहुंच रहा है. इसमें दूसरे दौर के ट्रायल में 64 क्रिकेटर चुने गए हैं, जिसमें दस खिलाड़ी स्टैंडबाई में होंगे. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ (सीएएल) ने चार टीम ए, बी, सी व डी बनाई है तथा प्रत्येक टीम में 16-16 क्रिकेटर हैं.

इसके साथ ही सी टीम को छोड़कर सभी टीमों में दो-दो विकेट कीपर भी हैं, जबकि बल्लेबाजों की बहुतायत के साथ तेज और स्पिन गेंदबाजों को भी जगह मिली है. सीएएल ने अंडर-19 ट्रायल अखिलेश दास स्टेडियम में कराए थे. इनके माध्यम से बनी चार टीमों के बीच मैच होंगे, जिनसे लखनऊ की अंडर-19 टीम चुनी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details