खास पेशकश: नव वर्ष के मौके पर कविताओं की सरगम - मनु बदायूंनी
नव वर्ष के मौके पर ईटीवी भारत ने कवि सम्मेलन का आयोजन किया. एक तरफ 2020 में लोग कोरोना से परेशान रहे तो अब उम्मीद है कि साल 2021 नई उम्मीदें लेकर आएगा. इन सबके बीच अगर साल की शुरूआत कविता के ठहाके से हो तो फिर क्या कहने...
कवि सम्मेलन
लखनऊ: 2020 में सभी लोग रहे कोरोना से बेहाल, ऐसे में कोरोना की वैक्सीन आने से पहले नव वर्ष के मौके पर ETV भारत आपके लिए लेकर आया है 'हंसी की वैक्सीन'. इसमें हंसी का भरपूर डोज देने के लिए जुडे हैं देवरिया से अनन्य, मुरादाबाद से निवेदिता सक्सेना, मोहम्मदी से सूरज स्वरांश , कोलकाता से मनु बदायूंनी.