उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामलीला पार्क में काव्य सम्मेलन का आयोजन - लखनऊ हिंदी खबरें

लखनऊ में सीतापुर रोड स्थित रामलीला पार्क में राष्ट्रीय काव्य समारोह का आयोजन श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ कवि तेज नारायण पांडे ने की.

लखनऊ में काव्य सम्मेलन
लखनऊ में काव्य सम्मेलन

By

Published : Jan 17, 2021, 10:48 PM IST

लखनऊ: सीतापुर रोड स्थित रामलीला पार्क में राष्ट्रीय काव्य समारोह का आयोजन श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत रविवार को किया गया. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से कवि पहुंचे. इस आयोजन में कवियों ने अतिथियों को अपने शब्दों से भाव-विभोर किया. वहीं, इस कार्यक्रम के प्रेरणा स्रोत अतिथि डॉ नीरज बोरा और मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कौशल प्रांत प्रचारक मौजूद रहे.

कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

कार्यक्रम में हुई प्रभु श्रीराम की स्तुति

कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ कवि तेज नारायण पांडे ने की. वहीं, कवि सम्मेलन का संचालन शहर के चर्चित हास्य कवि अमित अनपढ़ द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से कवि हेमंत पांडे कानपुर, विकास बौखल बाराबंकी, सागर किशोर तिवारी हैदरगढ़, देवेंद्र प्रताप सिंह इटावा, रामायण धर द्विवेदी बस्ती, दिनेश त्रिवेदी सुल्तानपुर मौजूद रहे. इन कवियों ने लोगों को अपने शब्दों से खूब भाव-विभोर किया और हंसाया. कार्यक्रम में प्रभु श्रीराम की स्तुति की गई.



लोगों की आस्था को मिलेगा बढ़ावा

विधायक नीरज बोरा ने कहा कि सभी लोगों में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण से उत्सुकता है. जिसको लेकर यहां के स्थानीय लोगों ने इस तरह की काव्य संध्या का आयोजन किया है. वहीं, उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से कई कवि आए हैं. जिन्होंने भगवान श्रीराम की स्तुति कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की है. उन्होंने भगवान श्रीराम से जुड़ी हुई कई पंक्तियों को भी सुनाया. उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम होते रहने चाहिए, जिससे लोगों की आस्था को बढ़ावा मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details