उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तरायणी कौथिग में दिया गया पर्वत गौरव सम्मान - लखनऊ खबर

पर्वतीय महापरिषद की ओर से आयोजित उत्तरायणी कौथिंग-2021 अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ गया है. कौथिग में 9वें दिन यानि 22 जनवरी को पर्वत गौरव सम्मान दिया गया.

उत्तरायणी कौथिग
उत्तरायणी कौथिग

By

Published : Jan 23, 2021, 6:31 AM IST

लखनऊ : पर्वतीय महापरिषद की ओर से आयोजित उत्तरायणी कौथिंग-2021 अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ गया है. कौथिग में 9वें दिन यानि 22 जनवरी को पर्वत गौरव सम्मान दिया गया. मुख्य अतिथि प्रदेश के महानिदेशक स्वास्थ्य डाॅ डीएस नेगी को पर्वत गौरव सम्मान से विभूषित किया गया. परिषद के संरक्षक मण्डल ने उन्हें सम्मान दिया. कौथिग में इस दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा परिधान प्रतियोगिता भी हुई.

उत्तरायणी कौथिग-2021
पर्वतीय परिधान प्रतियोगिता भी हुई

कौथिग में शुक्रवार को हुई पर्वतीय परिधान प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सुमन मनराल, द्वितीय पुरस्कार तारा आर्या को व तृतीय पुरस्कार नीलम जोशी को दिया गया. इसके अलावा सांत्वना पुरस्कार दीप्ति जोशी को मिला.

उत्तरायणी कौथिग-2021
कंबल वितरण भी हुआ

पर्वतीय समाज सेवी रजनीश डोबरियाल के सहयोग से रेडक्रास सोसायटी की महासचिव डाॅ. हेमाबिन्दु नायक ने जरूरत मंदों को कंबल व मास्क वितरित किए. इस असवर पर उन्होंने पर्वतीय महापरिषद द्वारा संचालित चिल्लर कोष की सदस्यता भी ग्रहण की.

उत्तरायणी कौथिग-2021
पर्वतीय संगीत से भी रहा कौथिग गुलजार

पर्वतीय समाज की महिलाओं ने अपनी पारम्परिक वेषभूषा में झोड़ा नृत्य प्रस्तुत किया. कुमाचल नगर, गोमती नगर, जनसरोकार मंच नीलमंथा की महिलाओं ने सामूहिक नृत्य पेश किया. चित्रा काण्डपाल के गुप ने थडिया, चैफुला नृत्य प्रस्तुत किया. नृत्य में हेमा वांणगी, दमस्यी नेगी व मुन्नी रावत ने भाग लिया. इसके अलावा जानकीपुरम व इंदिरा नगर की टीमों ने भी अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी. उत्तराखण्ड से आए दर्पण कला मंच, पिथौरागढ़ की शानदार प्रस्तुतियां दीं.

उत्तरायणी कौथिग-2021

ABOUT THE AUTHOR

...view details