लखनऊ: रेलवे प्रशासन ने जनता की सुविधा को देखते हुए 05030 काठगोदाम-ठाकुरनगर विशेष ट्रेन का संचालन 27 मार्च को काठगोदाम से और 05029 ठाकुरनगर-काठगोदाम विशेष गाड़ी का संचालन 30 मार्च को ठाकुरनगर से एक फेरे के लिए किया जाएगा. सामान्य श्रेणी में यात्रा करने के लिए यात्री अनारक्षित टिकट पर यात्रा कर सकेंगे. इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड के मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 05030 काठगोदाम-ठाकुरनगर विशेष ट्रेन 27 मार्च को काठगोदाम से 10 बजे चलकर हल्द्वानी से 10.19 बजे, लालकुआं से 11.10 बजे, किच्छा से 11.47 बजे, बरेली सिटी से 12.10 बजे, बरेली से 13.02 बजे, लखनऊ से 17.10 बजे, गोरखपुर से 22.35 बजे रवाना होगी. दूसरे दिन छपरा से दोपहर 01.45 बजे, बरौनी से 05.10 बजे, कटिहार से 08.50 बजे, कुमेदपुर से 09.40 बजे, एकलाखी से 10.42 बजे, मालदा टाउन से 11.25 बजे, रामपुर हाट से 13.22 बजे, बोलपुर से 14.37 बजे, बर्द्धमान से 14.47 बजे, दानकुनी से शाम चार बजे और कोलकाता से 17.20 बजे छूटकर 19.30 बजे ठाकुरनगर पहुंचेगी.