लखनऊःलखनऊ विवि शताब्दी वर्ष समारोह की तीसरी सांस्कृतिक शाम तबले की थाप और घुंघरू की झंकार के नाम रही. वहीं लोगों ने भी इसका खूब आनंद लिया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री स्वाति सिंह, विश्वविद्यालय के कुलपति आलोक कुमार राय और प्रोफेसर निधि पांडे ने दीप प्रज्वलित कर किया.
लखनऊ विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष समारोह की तीसरी सांस्कृतिक शाम का लोगों ने खूब आनंद लिया. शनिवार को शताब्दी समारोह के मंच को मशहूर कत्थक नृत्यांगना डॉ. कुमकुम धर ने सजाया. साथ ही पारंपरिक कत्थक घराने के रंग दिखाएं. भक्ति, श्रृंगार रस में डूबी विभिन्न रागों की बंदिशों पर उन्होंने शिष्यों के साथ मार्मिक प्रस्तुति दी.