लखनऊ: उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के तत्वावधान में दो दिवसीय नमन उत्सव का आयोजन किया गया. हर साल पंडित लच्छू जी महाराज के जयंती के अवसर पर नमन उत्सव का आयोजन किया जाता है. कार्यक्रम के दौरान भारत भर से आए कई कथक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति देकर पंडित लच्छू जी महाराज को याद किया.
उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष ने बताया-
- डॉ. पूर्णिमा पांडे ने बताया कि पंडित लच्छू जी महाराज के जन्मदिन पर हर साल नमन उत्सव का आयोजन किया जाता है.
- उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी और लखनऊ कथक केंद्र की तरफ से दो दिवसीय नमन उत्सव का आयोजन किया जाता है.
- पंडित लच्छू जी महाराज लखनऊ कथक केंद्र के प्रथम गुरू हैं.
- पंडित लच्छू जी महाराज जब तक जीवित थे तब भी उनके जन्मदिन पर कथक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देकर उनका जन्मदिन मनाते थे.
- पंडित लच्छू जी महाराज के जाने के बाद कलाकारों को लगा कि यह प्रथा रुकनी नहीं चाहिए, इसलिए यह कार्यक्रम पहले जैसा ही मनाया जाता है.