लखनऊ: स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठक कश्मीरी लाल ने कहा है कि स्वदेशी जनजागरण और आत्मनिर्भर भारत के लिए सबसे अधिक आवश्यक है कि व्यक्ति आत्मनिर्भर बने. कोई भी किसी भी सरकार के भरोसे न रहे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ काम करने पर भी जोर देना होगा. युवाओं को नए-नए विकल्पों को खोज कर बेहतर ब्रांडिंग के साथ बाजार में लाना होगा.
सरकार के भरोसे न रह कर आत्मनिर्भर बनना होगाः कश्मीरी लाल - स्वदेशी स्वावलंबन अभियान का कार्यक्रम
स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठक कश्मीरी लाल ने कहा है कि स्वदेशी जनजागरण और आत्मनिर्भर भारत के लिए सबसे अधिक आवश्यक है कि व्यक्ति आत्मनिर्भर बने. कोई भी किसी भी सरकार के भरोसे न रहे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ काम करने पर भी जोर देना होगा.
यह भी पढ़ेंःलखनऊ नगर निगम ने चलाया बकाएदारों के विरुद्ध अभियान, भवन किए सील
बच्चों ने प्रस्तुत किए कार्यक्रम
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में मां विंध्यवासिनी इंटर कॉलेज, लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट, मधुलिका हॉबी क्लासेज और आवासीय पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने गीत, वंदना, रंगोली, तबला वादन के साथ ही नृत्य की भी प्रस्तुतियां दीं. कार्यक्रम में अनुपम श्रीवास्तव, अवध प्रान्त सहसंयोजक उमाकांत शर्मा, नगर प्रचार प्रमुख पवन श्रीवास्तव, महानगर युवा प्रमुख बृजभूषण चंदन, विचार विभाग प्रमुख डॉ. संजय उपाध्याय, सांस्कृतिक प्रमुख सुप्रिया शर्मा, सहसंयोजक अमित वर्मा, आई ए एस राकेश वर्मा, राजकुमार बाजपई, महानगर संयोजक विजय गुलाटी, नगर महिला प्रमुख सपना श्रीवास्तव, राष्ट्रीय अध्यक्ष समर्थ नारी समर्थ भारत श्रीमती नीरा सिन्हा वर्षा आदि उपस्थित रहे.