लखनऊ: वाराणसी से इंदौर के बीच चलने वाली काशी-महाकाल एक्सप्रेस पूरी तरह से भगवान शंकर को समर्पित ट्रेन है. इस ट्रेन का जैसा नाम है उसी के अनुसार इस ट्रेन की खूबियां भी हैं. ट्रेन में जहां भगवान शंकर का गुणगान होता है, वहीं यात्री इस ट्रेन में भगवान शंकर के दर्शन भी कर सकते हैं. इसके लिए ट्रेन की एक सीट भगवान शंकर के नाम बुक है. इसी के साथ इस पूरी ट्रेन में भगवान महाकाल का ॐ नमः शिवाय मंत्र गूंजता रहता है.
इस ट्रेन के यात्रियों के कानों में जैसे ही ओम नमः शिवाय की ध्वनि गुंजायमान होगी, वैसे ही उनके कानों में सुखद अनुभूति होगी.
इसे भी पढ़ें-वाराणसी: पीएम मोदी ने काशी महाकाल एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना