लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. श्री राजपूत करणी सेना ने इस कानून को लेकर लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है. करणी सेना का कहना है कि देश विरोधी ताकतों ने महिलाओं को कानून के बारे में सही जानकारी नहीं दी है.
इस बात को जानने के बावजूद भी कुछ राजनीतिक दल, देश विरोधी ताकतें इस कानून के विरोध में प्रचार कर रहे हैं. इस अज्ञानता के खिलाफ करणी सेना रैली और मीटिंग के जरिए लोगों से मुलाकात करेगी और उनको कानून के बारे में बताएगी. इसके साथ ही गुरुवार को श्री राजपूत करणी सेना में कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में संदीप सिंह और महासचिव अनूप सिंह अंशु को नियुक्त किया गया है.
इसे भी पढ़ें- डिफेंस एक्सपो: रूस के साथ एमओयू पर हुए हस्ताक्षर, अमेरिका से भी रक्षा क्षेत्र में हुआ करार
भारत सरकार ने घुसपैठियों को नागरिकता देने के उद्देश्य CAA बनाया है. इस कानून से किसी की नागरिकता पर कोई असर नहीं पड़ेगा. हम इस कानून का समर्थन करते है. इस कानून के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए वह प्रचार प्रसार करेंगे और रैली निकालेंगे. आम लोगों से मिलकर उन्हें इस कानून के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी.
-वकील सिंह विशेन, प्रदेश अध्यक्ष श्री राजपूत करणी सेना