उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

करनाल में पेड़ से टकराई यूपी पुलिस की गाड़ी, एक कांस्टेबल की मौत, 6 घायल - करनाल में यूपी पुलिस कांस्टेबल की मौत

Karnal Road Accident: करनाल के कुंजपुरा थाने के एरिया में जडोली गांव के पास उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों की गाड़ी पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में एक कांस्टेबल की मौत हो गई.

Karnal Road Accident
Karnal Road Accident

By

Published : Dec 28, 2021, 11:03 PM IST

करनाल:हरियाणा के करनाल में जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. करनाल के कुंजपुरा थाने के एरिया में जडोली गांव के पास उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों की प्राइवेट गाड़ी संतुलन बिगड़ने से पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में एक उत्तर प्रदेश के पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई. मृतक कांस्टेबल का नाम सुमित कुमार बताया जा रहा है. वहीं पांच से छह जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

जांच अधिकारी कुलदीप ने जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के एक पुलिस स्टेशन के कुछ पुलिस कर्मचारी दो प्राइवेट गाड़ियों में चोरी के एक मामले में तफ्तीश करने के लिए हरियाणा में आए हुए थे. तफ्तीश के बाद वापस उत्तर प्रदेश की ओर जा रहे थे तभी करनाल के जडोली गांव के पास उनकी एक स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ दुर्घटना हो गई. बताया जा रहा है कि गाड़ी पेड़ से टकरा कर पलट गई थी.

ये पढे़ं-गाजियाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनियंत्रित ट्रैक्टर ने कार को मारी टक्कर, दो की हालत गंभीर

फिलहाल घायल जवानों का इलाज एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा है. मृतक कांस्टेबल के शव को शव गृह में रखवा दिया गया है. वहीं शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा और जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details