लखनऊ: लखनऊ नगर निगम ने कारगिल विजय दिवस पर कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों के परिवार के लिए बड़ी घोषणा की है. शहीदों के परिवार का हाउस टैक्स के साथ सीवर और पानी का बिल माफ होगा. उम्मीद है की जा रही है कि आने वाले दिनों में सभी शहीदों के परिवार को यह सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही, इतिहासकार स्वर्गीय योगेश प्रवीण के नाम मौलवीगंज वार्ड के रकाबगंज चौराहे का नामकरण 'श्री योगेश प्रवीन रकाबगंज चौराहा' किया जाएगा. सदन में एक द्वार का निर्माण भी किए जाने पर सहमति बनी है.
नगर निगम ने कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर बड़ा ऐलान किया था. कारगिल शहीदों के परिवार का हाउस टैक्स के साथ सीवर और पानी का बिल माफ होगा. रविवार को नगर निगम सदन में संयुक्ता भाटिया ने यह प्रस्ताव रखा. मेयर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि आज कारगिल शहीद दिवस है, इससे पहले सदन में यह फैसला लिया गया है. पूरे सदन ने सर्व सम्मति से इस प्रस्ताव को पास किया है. लखनऊ नगर निगम सदन की बैठक करीब 2 साल बाद हुई है. बीते वर्षों में कोरोना संक्रमण के चलते बैठक का आयोजन नहीं किया गया था. बैठक काफी हंगामेदार रही.