उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

करण लखनवी जायके के दीवाने हैं तो सहर बांबा को लखनवी चिकनकारी पसंद - pal pal dil k pass movie promotion in lucknow

लखनऊ में अपनी अपकमिंग फिल्म 'पल पल दिल के पास' के प्रमोशन के लिए देओल खानदान के नये चेहरे सनी देओल के बेटे करण देओल आये. करण के साथ फिल्म की लीड एक्ट्रेस सहर बांबा भी साथ आईं. फिल्म के बारे में उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

अपकमिंग फिल्म 'पल पल दिल के पास' के प्रमोशन के लिये लखनऊ पहुंचे देओल

By

Published : Sep 12, 2019, 11:48 PM IST

लखनऊ: फिल्मों में एक नई पारी खेलने के लिए तैयार देओल खानदान का नया चेहरा फिल्मी मैदान में उतरा है. हम बात कर रहे हैं सनी देओल के बेटे करण देओल की जो अपनी अपकमिंग फिल्म 'पल पल दिल के पास' के प्रमोशन के सिलसिले में लखनऊ आये. करण के साथ फिल्म की लीड एक्ट्रेस सहर बांबा भी साथ आईं.

अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंचे करण देओल और सहर बांबा.
सहर ने कहा जितना काम किया, उतनी ही उम्मीदें भी चाहते हैं
करण देओल और सहर ने ईटीवी भारत से अपनी अपकमिंग फिल्म और कुछ अन्य मुद्दों पर खास बातचीत की. लखनऊ आने की बात पर करण देओल कहते हैं कि मैं खाने का बहुत शौकीन हूं और खाने-पीने में मैं कोई कोताही नहीं बरतता. मुझे पता है कि लखनऊ का जायका लाजवाब है. मैं इसके बाद लखनऊ के खाने को चखने जा रहा हूं. वहीं फिल्म की हिरोइन सहर कहती हैं, कि लखनऊ से मैं शॉपिंग करने का मूड बना चुकी हूं. डेब्यू फिल्म करने पर फिल्म के प्रति कितना दबाव है इस पर करण कहते हैं, कि हां, थोड़ा प्रेशर तो होता ही है. इस फिल्म को करने से पहले हमने कई तरह की तैयारी की है. फिल्म की शूटिंग के समय हमें काफी मेहनत करनी पड़ी फिल्म के कई सीन्स में मैंने खुद एक्शन किए हैं. वहीं सहर कहती हैं कि हमने इस फिल्म मैं जितना काम किया है, उतनी ही इससे उम्मीदें भी चाहते हैं कि दर्शक इसे जरूर देखें, क्योंकि यह एक बहुत प्यारी लव स्टोरी है.

एक्शन फिल्मों के लिये जाना जाता है देओल खानदान
एक्टर धर्मेंद्र और सनी देओल को उनके एक्शन फिल्मों के लिए जाना जाता है. ऐसे में करण कहते हैं, कि मुझे भी एक्शन करना बहुत ज्यादा पसंद है. यह और बात है कि मेरी पहली फिल्म लव स्टोरी है, लेकिन जब भी मुझे एक्शन फिल्में करने का मौका मिलेगा मैं पीछे नहीं हटूंगा.
अक्सर जब भी किसी एक्ट्रेस की डेब्यू फिल्म आती है तो वह सलमान, शाहरुख, आमिर खान और अक्षय कुमार जैसे एक्टर्स के साथ डेब्यू करना पसंद करतीं हैं. इस सवाल पर सहर कहती है कि मैं अपने आपको काफी लकी मानती हूं कि मैंने इस फिल्म में काम किया क्योंकि मैं और मेरी पूरी फैमिली हमेशा से ही सनी देओल की फैन रही है. ऐसे में उनके बेटे के साथ काम करना मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है.

अपने पापा की अर्जुन पंडित फिल्म का रीमेक करना चाहते हैं करण
स्टार किड होने के सवाल पर करण कहते हैं कि जैसे हर एक्टर को मेहनत करनी पड़ती है वैसे मैंने भी मेहनत की है और हां मेरे ऊपर भी एक प्रेशर रहता है क्योंकि सभी की अपेक्षांए मुझसे बढ़ जाती हैं. अपने पिता की कोई फिल्म जिसका रीमेक करना चाहते हैं इस सवाल पर करण ने कहा कि मैं पापा की अर्जुन पंडित फिल्म का रीमेक करना चाहता हूं और यह में कई बार बता चुका हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details