उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट की तर्ज पर होगा कपूरथला बाजार का विकास, मल्टीलेवल पार्किंग का होगा निर्माण - चारबाग फुटओवर ब्रिज पर लगेगी लिफ्ट

एलडीए लखनऊ में कपूरथला बाजार को सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट की तरह विकसित करने जा रहा है. इसमें मल्टीलेवल पार्किंग और टॉयलेट बनाए जाएंगे. इसके लिए एलडीए के उपाध्यक्ष ने कपूरथला बाजार का दौरा किया और व्यापारियों की समस्याओं को निवारण करने का निर्देश दिया.

कपूरथला बाजार का विकास
कपूरथला बाजार का विकास

By

Published : Mar 26, 2023, 9:15 PM IST

लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण राजधानी के प्रमुख व्यावसायिक हब में से एक कपूरथला बाजार सेन्ट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट की तर्ज को विकसित किया जाएगा. इसके तहत मल्टीलेवल पार्किंग व पिंक टॉयलेट का निर्माण होगा. एलडीए फुटपाथ से अवैध कब्जों को खाली कराकर पैदल यात्रियों के लिए बैरियर फ्री पेवमेंट तैयार कराएगा.

कपूरथला बाजार का विकास
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने रविवार को कपूरथला बाजार का दौरा किया. उन्होंने व्यापारियों की समस्याओं को सुनने के बाद अधिकारियों को निर्देशित किया. निरीक्षण के दौरान स्थानीय व्यापारियों ने पार्किंग, अवैध कब्जों व महिलाओं के लिए टॉयलेट न होने की समस्या बताई. इस पर उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पार्किंग एरिया से हर प्रकार के अवैध अतिक्रमण/कब्जों को तत्काल हटाया जाए. मार्केट के लीज प्लान का परीक्षण कर अवैध कब्जेदारों को चिन्हित किया जाए. सम्बंधित के खिलाफ नोटिस जारी कर हुए जगह खाली कराई जाए.
कपूरथला बाजार का विकास

उन्होंने प्रवर्तन के अधिकारियों को मार्केट के आसपास हो रहे अवैध निर्माणों के खिलाफ नोटिस जारी करके नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही. उपाध्यक्ष ने अभियंताओं को निर्देशित किया कि मार्केट में मल्टीलेवल पार्किंग व पिंक टॉयलेट बनाने के लिए स्थान चिन्हित किया जाए. इसके लिए मार्केट के पीछे स्थित पार्क में अंडरग्राउंड पार्किंग विकसित करने के विकल्प का भी परीक्षण करा लिया जाए. उन्होंने फुटपाथ से अवैध कब्जों/अतिक्रमण को हटाकर पैदल यात्रियों के लिए बैरियर फ्री पेवमेंट विकसित करने के निर्देश दिए.

उपाध्यक्ष ने कहा कि कपूरथला में ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर करने के लिए वन-वे ट्रैफिक और टाइम बेस्ड वेन्डिंग के विकल्पों पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए. उन्होंने आर्किटेक्ट रजनीश अग्रवाल को स्थानीय व्यापारियों के साथ बैठक कर कपूरथला बाजार को सीबीडी की तर्ज पर विकसित करने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने की बात कही. इस मौके पर अधिशासी अभियंता नवनीत शर्मा, सहायक अभियंता प्रवीण कुमार, सहायक अभियंता अनिल कुमार, अवर अभियंता जाकिर अली व आर्किटेक्ट रजनीश अग्रवाल मौजूद रहे.


चारबाग फुटओवर ब्रिज पर लगेगी लिफ्ट:चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने बने फुटओवर ब्रिज पर यात्रियों की सुविधा के लिए लिफ्ट लगेंगी. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने रविवार को निरीक्षण कर सहायक अभियंता केबी गुप्ता को इस सम्बंध में निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि फुटओवर ब्रिज पर जाने के लिए यात्रियों को रैम्प या सीढ़ियों के रास्ते जाना पड़ता है. इससे लोग फुटओवर ब्रिज का प्रयोग न करके ट्रैफिक के बीच सड़क पार करते हैं, जिससे हादसों का खतरा बना रहता है. फुटओवर ब्रिज के तीनों इंट्री-एक्जिट प्वाइंट्स पर लिफ्ट लगाने के निर्देश दिए हैं, जिसके लिए कंसल्टेंट के माध्यम से तीनों स्थानों का परीक्षण कराया जाएगा. फुटओवर ब्रिज के स्ट्रक्चर का राइट्स एजेंसी के माध्यम से थर्ड पार्टी ऑडिट कराने के निर्देश दिए हैं.

बटलर पार्क में ओपन होगा जिम:एलडीए उपाध्यक्ष ने कहा कि बटलर पैलेस पार्क में औद्यानिकीकरण का कार्य कराया जाएगा. बच्चों के खेलकूद के लिए झूले लगाने के साथ वयस्कों के लिए ओपन जिम खोलने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.

यह भी पढ़ें:सारस और मोर में उलझे अखिलेश यादव बोले- हाथी पालने वाले पर सरकार ने क्यों नहीं की कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details