प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धनतेरस के शुभ अवसर पर 'मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना' का शुभारंभ कर बेटियों को बड़ी सौगात दी है. राज्य में बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने के लिए एक अति महत्वाकांक्षी योजना शुरू की गई है. इसके तहत 3 लाख से कम वार्षिक आय वाले परिवारों को बेटियों के पैदा होने और उनकी शिक्षा के लिए सरकार की ओर से पैसा दिया जाएगा. जनपद में 'मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना' के लाभों से जागरूक करने के लिए एमएनआईटी कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किया गया. आयोजन के मुख्य अतिथि जल शक्ति विभाग मंत्री महेंद्र सिंह, सांसद रीता बहुगुणा जोशी और मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
कुल 15 हजार देगी सरकार
सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री 'कन्या सुमंगला योजना' एक तरफ से 'बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ' को ध्यान में रखकर इस योजना का शुभारंभ पूरे में यूपी में किया जा रहा है. यह योजना कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुप्रथा को समाप्त करने के उद्देश्य से शुरू की जा रही. इस योजना में लाभार्थियों को बेटी के जन्म लेने से लेकर उसके स्नातक पास होने तक सरकार प्रोत्साहन स्वरूप छह चरणों में कुल 15 हजार रुपये देगी.
यूपी में कारगर साबित होगी कन्या सुमंगला योजना
सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि बेटियों को अच्छी शिक्षा मिले और उनको किसी भी प्रकार से बोझ न समझा जाए. इसी को ध्यान में रखते हुए इस योजना का शुभारंभ किया गया है. निश्चित रूप से बेटियों की तरक्की के लिए यह योजना कारगर साबित होगी. प्रदेश की लाखों बेटियों को इसका लाभ मिलेगा. इस योजना के तहत बेटियों को जन्म से लेकर बड़े होने तक लाभ सरकार द्वारा मिलेगा.
इसे भी पढ़ें -धनतेरस 2019: ऐसे करें मां लक्ष्मी की पूजा, राशि अनुसार इन चीजों को खरीदें बरसेगी माता की कृपा
एक हजार करोड़ का है बजट
सांसद ने कहा कि उत्तर प्रदेश के साथ ही शुक्रवार को प्रयागराज जनपद में भी मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत 200 लाभार्थियों को इसका लाभ दिया गया है. इसके साथ जैसे-जैसे रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होगी. सभी लाभार्थियों को सीधे बैंक खाते के माध्यम से इसका लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री ने इस योजना के लिए अलग से बजट पेश किया है. पैसा का किसी भी तरह से अभाव नहीं है. इस योजना में पंजीकृत सभी लाभर्थियों को लाभ मिलेगा.
मुख्यमंत्री ने दिया धनतेरस पर कन्याओं को तोहफा - चौधरी लक्ष्मी नारायण