उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Kanwar Yatra : अधिकारियों की छुट्टियां रद्द, वालिंटियर्स का लिया जाएगा सहयोग

कांवड़ यात्रा को लेकर प्रमुख सचिव गृह और पुलिस महानिदेशक ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लखनऊ, अयोध्या तथा बरेली मंडलों के मंडलायुक्त, पुलिस आयुक्त, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षकों आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 3, 2023, 11:10 AM IST

Updated : Jul 3, 2023, 12:42 PM IST

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुपालन में सुरक्षित एवं सौहार्द्ध पूर्ण वातावरण मे कांवड़ यात्राएं आयोजित कराए जाने को लेकर प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद एवं पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं. योजना भवन में आयोजित वीडियो कान्फ्रेसिंग के दौरान पुलिस महानिदेशक ने कहा है कि कावंड यात्रा के सकुशल आयोजन के लिए जनपदों में तैयारियों समयबद्ध तरीके से पूरी कर ली जाएं. इस दौरान कोई भी वरिष्ठ अधिकारी अवकाश पर न जाएं. ट्राफिक प्लान सुनिश्चित कर लिया जाए. आम नागरिकों के आवागमन के लिए वैकल्पिक रूट की जानकारी समय से दी जाए.

यूपी की कांवड़ यात्रा को लेकर अधिकारियों की बैठक.
यूपी की कांवड़ यात्रा को लेकर अधिकारियों की बैठक.
यूपी की कांवड़ यात्रा.



प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने संबधित समस्त जनपदों के जिलाधिकारियों व पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि कांवड़यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं, कांवड़ियों व दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए. यदि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो सम्बन्धित जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक स्वयं मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेकर आवश्यकतानुसार उचित कार्यवाही सुनिश्चित करें. यात्रा के दौरान कोई भी सम्बन्धित वरिष्ठ अधिकारी अवकाश पर नहीं जाएंगे. अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखकर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए. इसके अलावा घाटों एवं मार्गों की सफाई एवं मार्ग प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करा ली जाए. घाटों पर गोताखोर एवं जल पुलिस की व्यवस्था बना ली जाए. घाटों पर गहरे जल की सीमा पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

यूपी की कांवड़ यात्रा.
यूपी की कांवड़ यात्रा.


पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने कहा है कि ट्रैफिक एडवाइजरी समय से जारी करने तथा घाटों एवं कांवड़ मार्गों पर महिला पुलिस की आवश्यकतानुसार तैनाती सुनिश्चित कराई जाए. उन्होंने कांवड़ मार्गों पर पड़ने वाले कट/संपर्क मार्गों पर विशेष निगरानी एवं व्यवस्था रखने के निर्देश दिए. उन्होंने कांवड़ मार्गों पर पड़ने वाले अंधे मोड़ों पर भी साइनेज लगाने एवं वहां पर विशेष व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. साथ ही नदियों के घाटों पर गहरे जल के पास बैरिकेडिंग एवं नोटिस बोर्ड लगाए जाने के निर्देश हैं.





यह भी पढ़ें : श्रद्धालुओं से भरी वैन को एसयूवी कार ने मारी टक्कर, एक की मौत, 8 लोग घायल

Last Updated : Jul 3, 2023, 12:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details