नई दिल्ली:मालवीय नगर में स्थित बाबा का ढाबा तकरीबन 1 महीने पहले सुर्खियों में आया था. देश-विदेश से लोगों ने बाबा की मदद की थी. वहीं अब एक बार फिर बाबा का ढाबा सुर्खियों में आ गया है. इस बार वजह अलग है. दरअसल, यूट्यूबर गौरव वासन के ऊपर आरोप है कि डोनेशन के आए हुए पैसों का उन्होंने गबन कर लिया है. ये गौरव वासन वही हैं, जिन्होंने बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद के मदद की गुहार वाला वीडियो बनाकर वायरल किया था.
बाबा का ढाबा की मदद करने वाले शख्स पर घोटाले का आरोप - Kanta Prasad accuses
कांता प्रसाद ने ईटीवी भारत को बताया कि गौरव वासन ने पहले कहा कि 20 लाख रुपये आए थे, लेकिन बाद में उन्होंने बाबा को 2 लाख 33 हजार रुपये का चेक दिया. साथ ही गौरव ने बाबा से जबरदस्ती यह कहलवा दिया कि बाबा और गौरव वासन का हिसाब-किताब फाइनल हो चुका है. इसको लेकर बाबा ने मालवीय नगर थाने में शिकायत भी दी है.
'हिसाब की बात जबरदस्ती कहलवाई'
इस पूरे मामले की शिकायत बाबा के ढाबा के मालिक कांता प्रसाद ने मालवीय नगर थाने में दर्ज करवाई है. कांता प्रसाद ने ईटीवी भारत को बताया कि गौरव वासन ने पहले कहा कि 20 लाख रुपये आए थे, लेकिन बाद में उन्होंने बाबा को 2 लाख 33 हजार रुपये का चेक दिया. साथ ही गौरव ने बाबा से जबरदस्ती यह कहलवा दिया कि बाबा और गौरव वासन का हिसाब-किताब फाइनल हो चुका है.
मालवीय नगर थाने में बाबा ने की शिकायत
बाबा कांता प्रसाद ने आगे बताया कि ऐसा नहीं है, बाबा ने यह भी आरोप लगाया है कि गौरव वासन पहले कह रहे थे कि डोनेशन में कुल 20 से 25 लाख रुपये आए हैं, लेकिन एक वीडियो बनाकर गौरव वासन ने खुद को क्लीन चिट दे दिया है. वहीं बाबा के मैनेजर तुशांत ने ईटीवी भारत को बताया कि उन्होंने गौरव वासन के अकाउंट की जांच कराने के लिए अर्जी मालवीय नगर थाने में दी है. मालवीय नगर थाने की पुलिस लगातार पूरे मामले की जांच कर रही है.