उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Kanshiram jayanti : मायावती बोलीं- विरोधियों का जवाब देने के लिए सत्ता की मास्टर चाबी पाना जरूरी - बसपा सुप्रीमो मायावती ट्वीट

राजधानी लखनऊ में कांशीराम की जयंती के अवसर पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी मुख्यालय पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए. मायावती ने ट्वीट कर कांशीराम को याद किया.

Kanshiram jayanti
Kanshiram jayanti

By

Published : Mar 15, 2023, 9:39 AM IST

Updated : Mar 15, 2023, 11:41 AM IST

मायावती ने कांशीराम को किया याद

लखनऊ: बामसेफ, डीएस फोर और बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम की जयंती पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने राजधानी स्थित पार्टी मुख्यालय पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर याद किया. कांशीराम की तस्वीर पर बसपा सुप्रीमो ने पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें याद किया. इस दौरान पार्टी कार्यालय पर काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने कांशीराम जिंदाबाद मायावती जिंदाबाद के नारे भी लगाए. मायावती ने ट्वीट कर बसपा संस्थापक कांशीराम को नमन किया.

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट किया कि बामसेफ, डीएस 4, बहुजन समाज पार्टी के जरिए सदियों से वंचित, शोषित, बहुजन समाज को राजनीतिक शक्ति के रूप में खड़ाकर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के आत्मसम्मान व स्वाभिमान मूवमेंट को आत्मबल व गति देने वाले कांशीराम को उनके जन्मदिन पर अपार श्रद्धासुमन. इसी बीच मूवमेंट को जमीनी मजबूती और यूपी में चार बार बनी सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय सरकार में उसका करोड़ों लोगों को सही लाभ पहुंचाकर उन्हें सत्ता की शक्ति के बल से सुसज्जित किया गया, जो देश में सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्त के अहम मामले में बेहतरीन और बेमिसाल है. लेकिन, डॉ भीमराव अंबेडकर के कारवां को आगे बढ़ाने वाले बहुजन नायक कांशीराम और उनके अनुयायियों की उपेक्षा, तिरस्कार व षड्यंत्र का क्रम विरोधियों की तरफ से आज भी लगातार जारी है. इसका उचित जवाब चुनावी सफलता और सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त करके देते रहना जरूरी है.

बता दें कि कांशीराम की जयंती पर प्रदेश भर में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता विभिन्न तरह के आयोजन कर रहे हैं. लखनऊ में पार्टी मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में बसपा सुप्रीमो ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर कांशीराम को याद किया. लखनऊ में ही जिला कमेटी की तरफ से भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके अलावा प्रदेश भर में पदाधिकारियों ने अपने नेता कांशीराम को उनके जन्मदिन पर याद किया.

यह भी पढ़ें:शिवपाल यादव ने अखंड रामायण पाठ पर की टिप्पणी, बोले- धार्मिक कार्यक्रमों में अधिकारी लगेंगे तो विकास कैसे होगा

Last Updated : Mar 15, 2023, 11:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details