लखनऊ :उत्तर प्रदेश के डीजीपी विजय कुमार ने कानपुर देहात के गजनेर निनाया गांव में हुए डबल मर्डर केस के मामले में पुलिस को कड़ी फटकार लगाई है. गजनेर निनाया गांव में गुरुवार रात पिकअप खड़ा करने और खाट हटाने के विवाद के बाद हुई मारपीट में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई थी. डीजीपी ने एक हफ्ते में चार्जशीट लगाने के साथ आईजी रेंज को कानपुर देहात पुलिस की भूमिका की जांच के आदेश दिए हैं.
दरअसल, कानपुर देहात में गजनेर के निनाया गांव के सत्यनारायण शर्मा ने कुछ वर्ष पहले गांव में ही एक जमीन ली थी. जिस पर घर बनवाने के लिए उसके भाई रामवीर ने गिट्टी मौरंग डलवाई थी. गुरुवार रात सत्यनारायण निर्माण सामग्री की रखवाली के लिए वहां खाट डालकर लेटे थे. उसी दौरान पड़ोस में रहने वाला मोहन शुक्ला आया और अपनी पिकअप उसी जमीन पर खड़ी करने की जिद करने लगा. उसने सत्यनारायण को वहां से हटने को कहा. इस पर सत्यनारायण ने पिकअप हटाने को कहा. इस बात को लेकर दोनों ही पक्ष में विवाद होने लगा. आरोप है विवाद बढ़ने पर मोहन शुक्ला ने अपने परिवार के अंजनी, सुंदर व अन्य के लोगों के साथ लाठी डंडे व कुल्हाड़ी से सत्यनारायण पर हमला कर दिया. जिसमें सत्यनारायण, उसके भाई रामवीर (56), रामवीर की पत्नी मधु, बेटी मीनू, काजल व बेटा संजू और दो अन्य घायल हो गए. गंभीर हालत देखते हुए सभी को सीएचसी से कानपुर रेफर किया गया था. जहां शुक्रवार सुबह सत्यनारायण व रामवीर की मौत हो गई.