कानपुर: नगर निगम की तरफ से अब शहर का थ्री-डी मैप तैयार कराया जाएगा, जिसमें शहर की सभी इमारतों और जनसुविधाओं का नक्शा होगा. इससे इमारत की पूरी भौतिक स्थिति सामने आ जाएगी. जो लोग आवासीय संपत्ति का व्यावसायिक उपयोग कर रहे हैं या हाउस टैक्स चोरी कर रहे हैं. थ्री-डी मैप के जरिए इसकी जानकारी कानपुर नगर निगम के सामने होगी.
नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने लिडार टेक्नोलाजी के विशेषज्ञों के साथ नगर निगम में बैठक कर थ्री-डी मैप का प्रजेंटेशन देखा. विशेषज्ञों की तरफ से उन्हें खासतौर से नवीं मुंबई के थ्री-डी मैप की जानकारी दी गई. विशेषज्ञों ने उन्हें बताया कि इस मैप से यह भी पता लग जाएगा कि कितने लोग हाउस टैक्स नहीं जमा कर रहे हैं. इसके अलावा शहर की विकास योजनाओं का खाका खींचने, अतिक्रमण चिन्हित करने, शहर में हरियाली का प्रतिशत जानने समेत कई अन्य कार्यों में मदद मिल सकेगी.