उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाउस टैक्स चोरी करने वाले हो जाएं सावधान, थ्री-डी मैप के जरिए नगर निगम को मिल जाएगी कुंडली - कानपुर लेटेस्ट न्यूज

कानपुर नगर निगम अब शहर का थ्री-डी मैप बनवाने की तैयारी कर रहा है. इसमें शहर की सभी इमारतों और जनसुविधाओं का नक्शा मौजूद होगा. इसके जरिए हाउस टैक्स चोरी करने वाले लोगों की कुंडली, घर को कॉमर्शियल उपयोग में लेने वाले लोगों समेत कई अहम जानकारियां नगर निगम के पास होंगी.

etv bharat
लिडार टेक्नोलाजी के विशेषज्ञों के साथ नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन की बैठक

By

Published : May 13, 2022, 2:04 PM IST

कानपुर: नगर निगम की तरफ से अब शहर का थ्री-डी मैप तैयार कराया जाएगा, जिसमें शहर की सभी इमारतों और जनसुविधाओं का नक्शा होगा. इससे इमारत की पूरी भौतिक स्थिति सामने आ जाएगी. जो लोग आवासीय संपत्ति का व्यावसायिक उपयोग कर रहे हैं या हाउस टैक्स चोरी कर रहे हैं. थ्री-डी मैप के जरिए इसकी जानकारी कानपुर नगर निगम के सामने होगी.


नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने लिडार टेक्नोलाजी के विशेषज्ञों के साथ नगर निगम में बैठक कर थ्री-डी मैप का प्रजेंटेशन देखा. विशेषज्ञों की तरफ से उन्हें खासतौर से नवीं मुंबई के थ्री-डी मैप की जानकारी दी गई. विशेषज्ञों ने उन्हें बताया कि इस मैप से यह भी पता लग जाएगा कि कितने लोग हाउस टैक्स नहीं जमा कर रहे हैं. इसके अलावा शहर की विकास योजनाओं का खाका खींचने, अतिक्रमण चिन्हित करने, शहर में हरियाली का प्रतिशत जानने समेत कई अन्य कार्यों में मदद मिल सकेगी.

यह भी पढ़ें-कानपुर में स्कूटी से निरीक्षण पर निकले राज्यमंत्री, महिलाओं ने गुलाब भेंट किए

कैमरों से हर इलाके का होगा सर्वे: नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने बताया कि जब शहर का थ्री-डी मैप तैयार कर लिया जाएगा तो हर इलाके का कैमरे से सर्वे कराया जाएगा. इसमें क्षेत्र की हर सड़क की लंबाई, चौड़ाई और खराब सड़कों की जानकारी मिल जाएगी. कंपनी की ओर से जल्द से जल्द सर्वे का काम शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि अब सभी लोगों को हाउस टैक्स जमा करना होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details