लखनऊ:झांसी कानपुर रेल खंड के भुआ, उरई, सरसो स्टेशनों के बीच दोहरीकरण करने के लिए रेलवे नॉन इंटरलॉकिंग करेगा. इस कारण झांसी से कानपुर होकर लखनऊ आने वाली कई ट्रेनें निरस्त होंगी. साथ ही कई ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया जाएगा. गोरखपुर से 8 से 15 मार्च तक चलने वाली 02032 गोरखपुर पुणे एक्सप्रेस स्पेशल निरस्त होगी. जबकि 10, 14 व 17 मार्च को 02031 पुणे गोरखपुर स्पेशल नहीं चलेगी.
17 मार्च को निरस्त रहेगी लखनऊ-झांसी इंटरसिटी
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेन 09465 अहमदाबाद दरभंगा स्पेशल 13 मार्च को, 09466 दरभंगा अहमदाबाद स्पेशल 15 मार्च को, झांसी से लखनऊ लखनऊ से झांसी इंटरसिटी 17 मार्च को निरस्त की जाएगी. झांसी से कानपुर के बीच 17 मार्च को चेन्नई लखनऊ एक्सप्रेस की स्पेशल परिवर्तित मार्ग झांसी, ग्वालियर, भिंड, इटावा, कानपुर होकर लखनऊ आएगी. 8 से 17 मार्च तक ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस भी इसी रूप से चलेगी. जबकि 9 से 17 मार्च तक ट्रेन 04116 बरौनी ग्वालियर स्पेशल इटावा, भिंड, ग्वालियर होकर जाएगी.