उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Kanpur Dehat Incident : कांग्रेस का 16 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कानपुर देहात जाएगा, पीड़ित परिवार से करेगा मुलाकात

By

Published : Feb 14, 2023, 3:37 PM IST

कानपुर देहात (Kanpur Dehat Incident) में मां-बेटी की जलकर मौत के मामले को लेकर यूपी कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को घटनास्थल पर जाएगा. प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी, पूर्व मंत्री व प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी, प्रांतीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री नकुल दुबे सहित 16 लोग शामिल होंगे.

c
c

लखनऊ : कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के मड़ौली गांव में अतिक्रमण हटवाने के दौरान झोपड़ी में आग लगने से मां-बेटी की मौत का मामला की जांच के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी के नेतृत्व में 16 सदस्य प्रतिनिधि मंडल आज कानपुर देहात जाएगा. इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रशासन प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के दौरान बगल में स्थित झोपड़ी में आग लगने से मां बेटे की मौत के मामले की वास्तविक स्थिति व उससे जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में 16 सदस्यीय कांग्रेस नेताओं का प्रतिनिधिमंडल कानपुर देहात जा रहा है. यह प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को ही घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार वालों से मुलाकात करेंगे और स्थानीय प्रशासन से मिलकर घटना की निष्पक्ष जांच कराते हुए परिवार को न्याय दिलाने की मांग करेंगे.

कांग्रेस का 16 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल

कांग्रेस की ओर से कानपुर देहात भेजे जा रहे प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी, पूर्व मंत्री व प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी, प्रांतीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री नकुल दुबे, प्रांतीय अध्यक्ष अनिल यादव, पूर्व विधायक संजीव दरयाबादी, पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्रा, पूर्व उपाध्यक्ष मदन मोहन शुक्ला, महासचिव अंशु तिवारी, उत्तर प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष कनिष्क पांडे, उत्तर प्रदेश कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ मध्य जोन के चेयरमैन पवन गुप्ता, सचिव अमरीश गौर, अध्यक्ष कानपुर देहात नरेश चंद्र कटिहार, नौशाद आलम, हरीकृष्ण भारती, अमित पांडे व टिल्लू ठाकुर प्रतिनिधि मंडल में शामिल हैं.

बता दें, मड़ौली गांव में अतिक्रमण हटवाने के दौरान संदिग्ध हालात में झोपड़ी में आग लगने से मां-बेटी की जिंदा जलकर मौत के मामले में पूरी रात हंगामा चला. परिजनों ने सरकारी नौकरी, पांच-पांच बीघा जमीन, मुआवजा, मुख्यमंत्री या उप मुख्यमंत्री के मौके पर आने व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए मंगलवार दोपहर तक शव नहीं उठने दिया. एडीजी, मंडलायुक्त, आईजी, एसपी समेत अन्य अधिकारी उन्हें समझाने का प्रयास करते रहे.

यह भी पढ़ें : Kanpur Dehat Incident : कानपुर देहात में हुई दर्दनाक घटना पर जानिए क्या बोले राजनीतिक दल

ABOUT THE AUTHOR

...view details