लखनऊ: मशहूर गायिका कनिका कपूर ने बुधवार को कोरोना संबंधित अपना बयान दर्ज कराया. दरअसल पुलिस टीम उनके शालीमार ग्रैंड अपार्टमेंट स्थित आवास पर उनका बयान दर्ज कराने पहुंची थीं. पुलिस टीम को बयान देते हुए कनिका कपूर ने कहा कि वह 10 मार्च को यूके से आई थीं. 18 मार्च को विदेश से आने वालों के लिए एडवाइजरी जारी की गई थी, इसलिए वह क्वारेन्टाइन में नहीं रहीं.
पार्टी के दौरान संक्रमण की जानकारी न होने की बात
कनिका ने बताया कि उन्हें जानकारी भी नहीं थी कि वह कोरोना संक्रमित हैं. इस दौरान कनिका ने बताया कि वह एक रिश्तेदार की पार्टी में शामिल हुई थीं, लेकिन तब तक जानकारी नहीं थी कि उन्हें संक्रमण है.
साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे संपर्क में आए हुए किसी भी व्यक्ति में कोरोना का संक्रमण नहीं पाया गया है. बयान दर्ज कराने के दौरान अपनी सफाई देते हुए कनिका कपूर ने कहा कि उन्होंने अपनी जांच स्वयं कराई थी, जिसके बाद वह एडमिट रहीं और होम क्वॉरेन्टाइन भी रहीं.