उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः 400 बसों का संचालन करेगा कमता बस स्टेशन, 15 जनवरी से होगी शुरूआत - 15 जनवरी से कमता बस स्टेशन की होगी शुरूआत

राजधानी लखनऊ में नए साल पर चौथे बस स्टेशन का तोहफा देने की तैयारी चल रही है. गोमती नगर के कमता बस स्टेशन को 15 जनवरी से संचालित करने की योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक इस बस स्टेशन से 400 बसों का संचालन किया जाना है.

etv bharat
निर्माणाधीन कमता बस स्टेशन.

By

Published : Dec 24, 2019, 8:11 PM IST

लखनऊः नए साल पर शहरवासियों को एक नए बस स्टेशन की सौगात मिलेगी. गोमती नगर के कामता बस स्टेशन पर 15 प्लेटफार्म के साथ 15 जनवरी से बसों का संचालन होना है. दिन-रात इस बस स्टेशन को संवारने का काम चल रहा है. यात्रियों की सुविधा से लेकर सुरक्षा का भी खास ख्याल रखा जा रहा है. सबसे खास बात यह है कि इस बस स्टेशन के शुरू होने से शहर में लगने वाले जाम से शहरवासियों को काफी हद तक निजात भी मिल जाएगी.

15 से शुरू किया जाएगा कमता बस स्टेशन.

शहर के बाहर स्थित है यह बस स्टेशन
क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव कुमार बोस ने बताया कि 15 जनवरी से कमता बस स्टेशन से बसों का संचालन शुरू होना है. इसके लिए यहां पर निर्माण कार्य पूरा कराया जा रहा है. एलडीए अपनी तरफ से निर्माण कार्य पूरा करने में लगा हुआ है. वहीं परिवहन निगम भी अपनी तैयारी करने में जुटा हुआ है. उन्होंने कहा कि उम्मीद है 15 जनवरी को इस बस स्टेशन से 400 बसों का संचालन शुरू हो जाएगा.

शहर को मिलेगा चौथा बस स्टेशन
बस स्टेशन की शुरुआत तय समय पर हो सके इसके लिए दिन-रात कर्मचारी काम में जुटे हुए हैं. अब तक बसें राजधानी के कैसरबाग, चारबाग और आलमबाग बस स्टेशन से संचालित होती रही है. वहीं इसके बन जाने से शहरवासियों को चौथा बस स्टेशन मिल जाएगा और दूर दराज के यात्रियों को शहर में प्रवेश किए ही अपने शहर के लिए बस पकड़ सकेंगे.

जाम के झाम से मिलेगी निजात
कमता बस स्टेशन से बसों के संचालन से शहर के अंदर का जाम काफी हद तक कम हो जाएगा. बस स्टेशनों के लोड शेयर होने से जहां शहर वासियों को जाम की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा. वहीं पूर्वांचल की तरफ जाने वाले यात्रियों को शहर के बाहर से ही बसें आसानी से उपलब्ध हो जाएंगी.

इसे भी पढ़ें- CAA : उप्र के कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन, छह प्रदर्शनकारियों की मौत

इन जिलों के लिए मिलेंगी बसें
गोरखपुर, फैजाबाद, बहराइच, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, बस्ती और सीतापुर होते हुए दिल्ली की तरफ जाने वाली बसें कमता बस स्टेशन से ही डिपोर्ट होंगी. यहां पर सिक्योरिटी की दृष्टि से प्लेटफार्म पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. पुलिस बूथ बनाया जा रहा है जहां पर सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे. बस स्टेशन में प्रवेश करने और बाहर होने पर यहां पर कंप्यूटराइज़्ड इन आउट की व्यवस्था भी की जा रही है.

मातृ शिशु केंद्र भी होगा मौजूद
वातानुकूलित यात्री प्रतीक्षालय भी यहां पर बनाया जा रहा है. इसके अलावा मातृ शिशु केंद्र भी बनाया जाएगा. बस स्टेशन पर यात्रियों के बैठने की भी उचित व्यवस्था की जा रही है. गर्मी में पीने के पानी के लिए यात्रियों को न भटकना पड़े, इसके लिए यहां पर वाटर एटीएम लगाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details