लखनऊः नए साल पर शहरवासियों को एक नए बस स्टेशन की सौगात मिलेगी. गोमती नगर के कामता बस स्टेशन पर 15 प्लेटफार्म के साथ 15 जनवरी से बसों का संचालन होना है. दिन-रात इस बस स्टेशन को संवारने का काम चल रहा है. यात्रियों की सुविधा से लेकर सुरक्षा का भी खास ख्याल रखा जा रहा है. सबसे खास बात यह है कि इस बस स्टेशन के शुरू होने से शहर में लगने वाले जाम से शहरवासियों को काफी हद तक निजात भी मिल जाएगी.
शहर के बाहर स्थित है यह बस स्टेशन
क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव कुमार बोस ने बताया कि 15 जनवरी से कमता बस स्टेशन से बसों का संचालन शुरू होना है. इसके लिए यहां पर निर्माण कार्य पूरा कराया जा रहा है. एलडीए अपनी तरफ से निर्माण कार्य पूरा करने में लगा हुआ है. वहीं परिवहन निगम भी अपनी तैयारी करने में जुटा हुआ है. उन्होंने कहा कि उम्मीद है 15 जनवरी को इस बस स्टेशन से 400 बसों का संचालन शुरू हो जाएगा.
शहर को मिलेगा चौथा बस स्टेशन
बस स्टेशन की शुरुआत तय समय पर हो सके इसके लिए दिन-रात कर्मचारी काम में जुटे हुए हैं. अब तक बसें राजधानी के कैसरबाग, चारबाग और आलमबाग बस स्टेशन से संचालित होती रही है. वहीं इसके बन जाने से शहरवासियों को चौथा बस स्टेशन मिल जाएगा और दूर दराज के यात्रियों को शहर में प्रवेश किए ही अपने शहर के लिए बस पकड़ सकेंगे.