उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कमलेश तिवारी हत्याकांड: गैंगस्टर का आरोपी भेजा गया जेल - लखनऊ की ताजा खबर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या मामले में गिरफ्तार एक आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है. वहीं गिरफ्तार दूसरे आरोपी के पास कोर्ट का स्टे होने के कारण पुलिस ने उसे छोड़ दिया.

गैंगस्टर का आरोपी भेजा गया जेल.
गैंगस्टर का आरोपी भेजा गया जेल.

By

Published : Sep 15, 2020, 9:36 PM IST

लखनऊ: राजधानी के लखनऊ में नाका इलाके में हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. कोर्ट का स्टे होने के कारण पुलिस ने एक आरोपी को छोड़ दिया, जबकि दूसरे को जेल भेज दिया था.

पुलिस ने बरेली शाहाबाद निवासी कामरान को बरेली से गिरफ्तार किया है. कामरान पर सूरत से गिरफ्तार आरोपियों की मदद करने का आरोप है. पुलिस ने उसके खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी की गई है. नाका एसएचओ सुजीत दुबे ने बताया कि पुलिस ने कामरान के अलावा एक और आरोपी कैफी अली को भी गिरफ्तार किया था, लेकिन उसकी गिरफ्तारी पर कोर्ट का स्टे होने के कारण उसे छोड़ दिया गया.

हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की पिछले साल 18 अक्टूबर को उनके घर में ही स्थित कार्यालय में हत्या कर दी गई थी. कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में सूरत से अशफाक और मोइनुद्दीन को गुजरात पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने सूरत से गिरफ्तार आरोपियों की मदद के आरोप में कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने कामरान और कैफी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. दोनों को कुछ समय पहले ही जमानत मिलने पर रिहा किया गया था. पुलिस ने कामरान को फिर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details