उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कमलेश तिवारी हत्याकांड: साजिशकर्ताओं की जज के आवास पर हुई पेशी - कमलेश हत्याकांड अपडेट

कमलेश तिवारी हत्याकांड के साजिशकर्ताओं की मंगलवार दोपहर तीन बजे कोर्ट में पेशी नहीं की जा सकी. कमलेश तिवारी हत्याकांड को लेकर लोगों में काफी नाराजगी है, जिसके तहत पुलिस तीनों आरोपियों को कोर्ट की जगह जज के आवास पर पेशी कराई.

कमलेश तिवारी (फाइल फोटो).

By

Published : Oct 22, 2019, 11:08 PM IST

लखनऊ:हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी हत्याकांड में पुलिस ने मंगलवार दोपहर तक तीनों साजिशकर्ताओं को कोर्ट में पेश नहीं किया. मंगलवार को भी गुजरात से गिरफ्तार किए गए तीनों साजिशकर्ताओं को कोर्ट में पेश करने को लेकर संशय था. सोमवार को तीनों आरोपियों को लखनऊ पुलिस के हवाले किया गया था, जिसके बाद उनसे गहन पूछताछ की जा रही है.

जानकारी के अनुसार तीनों साजिशकर्ता से पूछताछ की जा रही है. गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक एटीएस के साथ यूपी एसटीएफ की टीम ने भी साजिशकर्ता उससे पूछताछ की. मिली जानकारी के तहत पुलिस तीनों साजिशकर्ताओं को कोर्ट में पेश करने को लेकर काफी सतर्कता थी. कमलेश तिवारी हत्याकांड को लेकर लोगों में काफी नाराजगी है, जिसके तहत पुलिस तीनों आरोपियों को कोर्ट की जगह जज के आवास पर पर लेकर पहुंची.

लखनऊ ATS ने आज देर शाम कमलेश तिवारी हत्याकांड में सूरत से गिरफ्तार तीन षड्यंत्रकारियों को इंचार्ज सीजेएम सुदेश कुमार के आवास पर पेश किया. कोर्ट ने तीनों की 14 दिन की न्यायिक हिरासत मंजूर कर लिया. जिसके बाद जांचकर्ताओं ने तीनों की पुलिस कस्टडी रिमांड मांगी जिस पर कोर्ट 4 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड स्वीकार कर लिया. पुलिस कस्टडी रिमांड बुधवार प्रातः शुरू होगी. ये तीनों मौलाना शेख सलीम, फैज़ान एवं राशिद अहमद पठान सूरत में पकड़े गए थे.

ये भी पढ़ें- कमलेश तिवारी हत्याकांड: बरेली से मौलाना को यूपी पुलिस और एटीएस ने उठाया

ये भी पढ़ें- कमलेश तिवारी हत्याकांड: पुलिस ने जारी किए कमलेश तिवारी के हत्यारों के फोटो

ABOUT THE AUTHOR

...view details