लखनऊ:हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी हत्याकांड में पुलिस ने मंगलवार दोपहर तक तीनों साजिशकर्ताओं को कोर्ट में पेश नहीं किया. मंगलवार को भी गुजरात से गिरफ्तार किए गए तीनों साजिशकर्ताओं को कोर्ट में पेश करने को लेकर संशय था. सोमवार को तीनों आरोपियों को लखनऊ पुलिस के हवाले किया गया था, जिसके बाद उनसे गहन पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के अनुसार तीनों साजिशकर्ता से पूछताछ की जा रही है. गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक एटीएस के साथ यूपी एसटीएफ की टीम ने भी साजिशकर्ता उससे पूछताछ की. मिली जानकारी के तहत पुलिस तीनों साजिशकर्ताओं को कोर्ट में पेश करने को लेकर काफी सतर्कता थी. कमलेश तिवारी हत्याकांड को लेकर लोगों में काफी नाराजगी है, जिसके तहत पुलिस तीनों आरोपियों को कोर्ट की जगह जज के आवास पर पर लेकर पहुंची.