लखनऊ: हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय कमलेश तिवारी के परिजनों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास में मुलाकात की. इस दौरान सीएम से हुई बातचीत में कमलेश तिवारी के परिजनों ने उनकी सभी मांगें पूरी होने का आश्वासन मिलने का दावा किया है.
मुलाकात के बाद हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजेश मणि त्रिपाठी ने मीडिया से बातचीत की और दावा किया कि उनकी सभी मांगों को मानने का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आश्वासन दिया है. सीएम योगी से मिलने वालों में मुख्य रूप से स्वर्गीय कमलेश तिवारी की मां कुसुम तिवारी, पत्नी किरण तिवारी, पुत्र सत्यम तिवारी और हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुशील चतुर्वेदी सहित राष्ट्रीय महासचिव राजेश मणि त्रिपाठी शामिल थे. करीब 40 मिनट की मुलाकात के बाद पीड़ित परिवार सीतापुर के लिए रवाना हो गया था.
इन मांगों के पूरा होने का मिला आश्वासन
- एसआईटी व एनआईए के द्वारा जांच सुनिश्चित की जाए, जो आईजी स्तर के उच्च अधिकारी के अधीन हो.
- कमलेश के परिजनों की सुरक्षा 48 घंटे में सुनिश्चित की जाए.
- कमलेश तिवारी हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे. उनकी गरिमा के अनुसार परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाए.
- कमलेश तिवारी के परिजनों के आवेदन पर आत्म रक्षार्थ शस्त्र लाइसेंस तत्काल दिया जाए.
- सरकारी योजना के अंतर्गत परिजनों को एक उचित आवास की व्यवस्था लखनऊ शहर में की जाए.
- समुचित सम्मान के साथ कमलेश तिवारी के परिवार की देखभाल हमेशा की जाए.
- कमलेश तिवारी के परिजनों, शुभचिंतकों और समर्थकों की शिकायत को निष्पक्ष एडीएम और अपर पुलिस अधीक्षक की संयुक्त टीम द्वारा बयान दर्ज कराकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए.
- कमलेश तिवारी के कार्यालय और आवास वाली कॉलोनी खुर्शीदबाग का नाम बदलकर कमलेश बाग रखा जाए.
- कमलेश तिवारी की एक प्रतिमा उचित स्थान में शहर के अंदर लगवाई जाए.
- कमलेश तिवारी के नृशंस हत्या के आरोपियों को तत्काल पकड़ कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर सख्त से सख्त सजा दिलवाने का काम सरकार करे.