उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कमलेश तिवारी हत्याकांड: CM योगी से मिला पीड़ित परिवार, मांगें पूरी होने का मिला आश्वासन - National President of Hindu Samaj Party Kamlesh Tiwa

यूपी की राजधानी लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय कमलेश तिवारी के परिजनों ने सीएम योगी से मुलाकात की. इस दौरान हुई बातचीत में कमलेश तिवारी के परिजनों ने उनकी सभी मांगें पूरी होने का आश्वासन मिलने का दावा किया है.

कमलेश तिवारी के परिवार ने सीएम योगी से की मुलाकात.

By

Published : Oct 20, 2019, 3:01 PM IST

लखनऊ: हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय कमलेश तिवारी के परिजनों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास में मुलाकात की. इस दौरान सीएम से हुई बातचीत में कमलेश तिवारी के परिजनों ने उनकी सभी मांगें पूरी होने का आश्वासन मिलने का दावा किया है.

कमलेश तिवारी के परिवार ने सीएम योगी से की मुलाकात.

मुलाकात के बाद हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजेश मणि त्रिपाठी ने मीडिया से बातचीत की और दावा किया कि उनकी सभी मांगों को मानने का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आश्वासन दिया है. सीएम योगी से मिलने वालों में मुख्य रूप से स्वर्गीय कमलेश तिवारी की मां कुसुम तिवारी, पत्नी किरण तिवारी, पुत्र सत्यम तिवारी और हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुशील चतुर्वेदी सहित राष्ट्रीय महासचिव राजेश मणि त्रिपाठी शामिल थे. करीब 40 मिनट की मुलाकात के बाद पीड़ित परिवार सीतापुर के लिए रवाना हो गया था.

इन मांगों के पूरा होने का मिला आश्वासन

  • एसआईटी व एनआईए के द्वारा जांच सुनिश्चित की जाए, जो आईजी स्तर के उच्च अधिकारी के अधीन हो.
  • कमलेश के परिजनों की सुरक्षा 48 घंटे में सुनिश्चित की जाए.
  • कमलेश तिवारी हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे. उनकी गरिमा के अनुसार परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाए.
  • कमलेश तिवारी के परिजनों के आवेदन पर आत्म रक्षार्थ शस्त्र लाइसेंस तत्काल दिया जाए.
  • सरकारी योजना के अंतर्गत परिजनों को एक उचित आवास की व्यवस्था लखनऊ शहर में की जाए.
  • समुचित सम्मान के साथ कमलेश तिवारी के परिवार की देखभाल हमेशा की जाए.
  • कमलेश तिवारी के परिजनों, शुभचिंतकों और समर्थकों की शिकायत को निष्पक्ष एडीएम और अपर पुलिस अधीक्षक की संयुक्त टीम द्वारा बयान दर्ज कराकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए.
  • कमलेश तिवारी के कार्यालय और आवास वाली कॉलोनी खुर्शीदबाग का नाम बदलकर कमलेश बाग रखा जाए.
  • कमलेश तिवारी की एक प्रतिमा उचित स्थान में शहर के अंदर लगवाई जाए.
  • कमलेश तिवारी के नृशंस हत्या के आरोपियों को तत्काल पकड़ कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर सख्त से सख्त सजा दिलवाने का काम सरकार करे.

यह भी पढ़ें: कमलेश तिवारी हत्याकांड : CM योगी बोले, कोई भी आरोपी नहीं बख्शा जाएगा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हम लोगों की बात बहुत ही सकारात्मक रही. कहा गया है कि जल्द से जल्द पूरी घटना का अनावरण कर दिया जाएगा, जो भी लोग दोषी हैं वह पकड़ लिए जाएंगे और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. हमारी तरफ से जो भी मांगों का मांग पत्र मुख्यमंत्री को दिया गया सभी मांगों को मानने का मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है.
-राजेशमणि त्रिपाठी, राष्ट्रीय महासचिव, हिन्दू समाज पार्टी

ABOUT THE AUTHOR

...view details