लखनऊ : यूपी की राजधानी लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या कर दी गई. आरोपियों ने नाका थाना क्षेत्र के खुर्शीद बाग कॉलोनी स्थित कार्यालय में घुसकर घटना को अंजाम दिया. हत्या के बाद शव को मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के बाद भारी सुरक्षा बल के साथ भेजा जा रहा है.
कमलेश तिवारी हत्याकांड: मेडिकल कॉलेज से भारी पुलिस बल के साथ निकाला गया शव - हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या
यूपी के लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या कर दी गई. हत्या के बाद पोस्टमार्टम हाउस से भारी सुरक्षा बल के साथ शव को ले जाया जा रहा है. शव गाड़ी में मृतक कमलेश तिवारी की पत्नी व कार्यकर्ता भी साथ हैं. शव को मेडिकल कॉलेज के मोर्चरी विभाग में रखा गया था.
पुलिस बल के साथ निकाला गया शव
इसे भी पढ़ें -कमलेश तिवारी हत्याकांड: हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर सड़क पर उतरे समर्थक
शव गाड़ी में मृतक कमलेश तिवारी की पत्नी और कार्यकर्ता भी हैं. इस मौके पर लखनऊ डीएम और जिला प्रशासन के उच्च अधिकारी भी मौजूद रहे.