लखनऊ:गुजरात में गिरफ्तार किए गए कमलेश तिवारी की हत्या को अंजाम देने वाले मोइनुद्दीन और अशफाक को बुधवार को अहमदाबाद कोर्ट में पेश किया गया. इसके बाद गुजरात कोर्ट ने 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड दी है. अब जल्द ही दोनों हत्यारों को लखनऊ लाया जाएगा और उनसे पूछताछ की जाएगी. उसके बाद दोनों हत्यारों को लखनऊ की कोर्ट में पेश किया जाएगा.
कमलेश तिवारी के हत्यारोपियों को लाया जाएगा लखनऊ. कमलेश तिवारी प्रकरण को लेकर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि इस पूरे मामले पर टीम वर्क किया गया. आईजी से लेकर डीजीपी तक का सहयोग मिला. घटना के विभिन्न पहलुओं पर रहकर जांच की जा रही है. लखनऊ से गई चार सदस्यीय टीम दोनों आरोपियों से गुजरात में पूछताछ कर रही है. दोनों आरोपियों के लखनऊ आ जाने के बाद विस्तृत पूछताछ की जाएगी और विभिन्न पहलुओं पर जानकारी जुटाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- सीएम योगी का एलान, कमलेश तिवारी की पत्नी को 15 लाख रुपये के साथ दिया जाएगा आवास
फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाएगी जांच
कमलेश तिवारी प्रकरण की जांच फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाएगी, जिससे कि कमलेश तिवारी की हत्या को अंजाम देने वाले हत्यारों समेत उसके सहयोगियों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जा सके. बताते चलें लखनऊ पुलिस के लिए दोनों हत्यारों को सजा दिलाना काफी आसान होगा, क्योंकि अब तक की कार्रवाई में पुलिस को तमाम सबूत मिले हैं. कमलेश तिवारी की हत्या को अंजाम देने वाले दोनों हत्यारों को लखनऊ लाया जा रहा है.
परिजनों को 15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता
इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमलेश तिवारी की पत्नी को 15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का एलान किया. इसी के साथ ही सीतापुर में परिवार को एक आवास दिया जाएगा. फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई करते हुए दोनों आरोपियों समेत अन्य चार सहयोगियों को सजा दिलाई जाएगी.