लखनऊ:उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह सोमवार को लखनऊ आ रहे हैं. वह यूपी बीजेपी मुख्यालय पर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. सोमवार को कल्याण सिंह करीब 11 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. वहीं करीब एक बजे वह भाजपा मुख्यालय आकर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे.
कल्याण सिंह सोमवार को लेंगे बीजेपी की सदस्यता. राज्यपाल पद की शपथ लेने से पहले 2014 में उन्होंने भाजपा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था. अब जब उनके राज्यपाल पद का कार्यकाल समाप्त हो गया तो वह भाजपा के सदस्य के रूप में अपनी नई राजनीति की शुरुआत करेंगे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन्हें लखनऊ स्थित भाजपा मुख्यालय पर पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे.
इसे भी पढ़ें-इलाहाबाद हाइकोर्ट ने कांस्टेबल भर्ती में रिक्त पदों पर मांगा जवाब
दोपहर 3:30 पर करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह मॉल एवेन्यू स्थित अपने पुत्र मंत्री संदीप सिंह के आवास पर दोपहर 3:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे. यहां वह भविष्य की राजनीति के बारे में चर्चा करेंगे. राज्यपाल पद का संवैधानिक दायित्व समाप्त होने के बाद कल्याण सिंह अयोध्या के विवादित ढांचा विध्वंस के बाद अपनी चुप्पी भी तोड़ेंगे. बता दें कि 2017 में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बाबरी विध्वंस केस की प्रतिदिन सुनवाई लखनऊ की हाईकोर्ट में चल रही है.
अयोध्या मामले में मुकदमा शुरू होगा
राज्यपाल होने के चलते कोर्ट ने उन्हें आपराधिक साजिश के मुकदमे में छूट दे रखी थी. वहीं अब जब उनका राज्यपाल पद का कार्यकाल समाप्त हो चुका है तो अयोध्या विवादित ढांचा विध्वंस मामले में उनके खिलाफ आपराधिक साजिश का मुकदमा शुरू होगा. इसको लेकर सीबीआई की तरफ से उन्हें कोर्ट में पेश होने को लेकर समन भी जारी किया जाएगा और वह अपनी जमानत भी कराएंगे. जानकार बताते हैं कि सीबीआई की तरफ से सोमवार को ही समन जारी हो सकता है और एक तारीख निर्धारित कर उन्हें कोर्ट में पेश होने की बात कही जा सकती है.