उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान में ब्लड सेंटर को मान्यता मिली, मिलेंगी यह सुविधाएं - Director PGI Professor RK Dhiman

राजधानी लखनऊ के कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान के ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग के ब्लड सेंटर के संचालन हेतु लाइसेंस मिल गया है. पीजीआई के निदेशक प्रोफेसर आरके धीमान के अनुसार यहां से ब्लड और कंपोनेंट्स अपनी गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों के लिए यूनीक होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 18, 2023, 9:26 PM IST

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के सीजी सिटी सुल्तानपुर रोड पर स्थित कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान में ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग द्वारा संचालित ब्लड सेंटर का लाइसेंस प्राप्त हो चुका है. इस विषय में प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने बताया कि ब्लड सेंटर को अंतरराष्ट्रीय स्तर की आधुनिकतम तकनीक से लैस करने में किसी भी प्रकार की वित्तीय बाधाओं को आड़े नहीं आने दिया गया. इसके फलस्वरूप इस विभाग में उपलब्ध एडवांस मशीनें कैंसर जैसे असाध्य रोग से ग्रस्त मरीजों के लगातार होने वाली ब्लड और कॉम्पोनेंट की आवश्यकताओं की पूर्ति करने में सक्षम हैं. इस मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया.

कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर संस्थान में रक्तदान शिविर.

पीजीआई के निदेशक प्रोफेसर आरके धीमान ने बताया कि यहां से उपलब्ध होने वाला ब्लड और कंपोनेंट्स अपनी गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों के लिए जाना जाएगा. इस प्रतिबद्धता को सुनिश्चित करने के लिए भविष्य में प्रत्येक ब्लड यूनिट्स को NAT टेस्टिंग के बाद ही जारी किया जाएगा. इस दिशा में वित्तीय सहायता हेतु एनएचएम से पत्र व्यवहार किया जा चुका है. संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर अनुपम वर्मा ने जानकारी दी कि इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि ब्लड सेंटर पर कार्यरत नर्सेज और टेक्नीशियन ब्लड सेंटर पर सेवाएं देने के लिए पूर्णतः प्रशिक्षित हों. प्रो. अनुपम ने विशेष तौर पर स्वैक्षिक रक्तदान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए आमजन से रक्तदान करते रहने की अपील की.

कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर संस्थान में रक्तदान शिविर.

इस अवसर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर में संस्थान के चिकित्सक, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ ने बढ़चढ़ कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. फलस्वरूप 54 रजिस्ट्रेशन और 25 ब्लड यूनिट एकत्रित हुए. ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग की प्रभारी डॉ. अंजू दुबे ने बताया कि कैंसर रोगियों की विशेष आवश्यकताओं को संज्ञान में रखते हुए ब्लड सेंटर में 26 प्रकार के विविध ब्लड कंपोनेंट की सुविधा है. इस प्रकार के प्रमाणित ब्लड सेंटर न सिर्फ उत्तर प्रदेश में बल्कि उत्तर भारत में गिने चुने ही हैं. डाॅ. अंजू के अनुसार संस्थान का ब्लड सेंटर कैंसर रोगियों की ब्लड से संबंधित सभी जरूरतों की पूर्ति के लिए अनवरत कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है.

यह भी पढ़ें : राजधानी लखनऊ के लुटेरों के घर-घर दस्तक देगी यूपी पुलिस, जानिए क्यों होगी पूछताछ

ABOUT THE AUTHOR

...view details