लखनऊ:अयोध्या प्रकरण को लेकर अपराधिक साजिश रचने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह को सीबीआई की विशेष कोर्ट ने दो लाख के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है. शुक्रवार को कल्याण सिंह राजधानी लखनऊ स्थित सीबीआई कोर्ट पहुंचे, जहां पर उनके वकील ने सरेंडर एप्लीकेशन दाखिल की. इसके बाद जमानत अर्जी दी गई. कोर्ट ने कल्याण सिंह को दो लाख के निजी मुचलके पर जमानत दे दी.
अयोध्या प्रकरण को लेकर भाजपा वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह को सीबीआई कोर्ट ने तलब किया था. दरअसल, 2017 में सीबीआई कोर्ट ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती समेत कई लोगों के खिलाफ समन जारी किया था. उस समय पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह राजस्थान के राज्यपाल पद पर असीन थे, जिसके तहत उन्हें समन जारी नहीं किया गया था.