लखनऊ:बुधवार को भारत रत्न से सम्मानित प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की भव्य अष्टधातु की प्रतिमा का अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोक भवन में एक भव्य समारोह के बीच किया. खास बात यह रही कि इस पूरे कार्यक्रम को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री व राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह को आमंत्रण पत्र नहीं मिला. इसको लेकर तमाम तरह के सवाल उठना भी स्वाभाविक है कि आखिर कहां क्या चूक हुई कि अटल बिहारी बाजपेई के करीबी नेताओं में से एक कल्याण सिंह को आमंत्रण पत्र नहीं मिल पाया.
पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के आवास और उनके करीबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अटल जी की प्रतिमा अनावरण को लेकर राज्य सरकार की तरफ से उन्हें कोई भी आमंत्रण पत्र प्राप्त नहीं हुआ था. इसलिए कल्याण सिंह लोक भवन में आयोजित समारोह में शिरकत करने के लिए भी नहीं पहुंचे. वह योगी सरकार में राज्य मंत्री अपने पोते संदीप सिंह के आवास पर दिनभर मौजूद रहे और जो लोग उनसे मिलने आए वह उनसे मिलते भी रहे.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने अटल जी की प्रतिमा का किया लोकार्पण
अटल के करीबियों में शामिल थे कल्याण सिंह
- कल्याण सिंह पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के करीबी नेताओं में से एक रहे हैं.
- आज जब अटल जी की भव्य प्रतिमा का अनावरण हुआ तो कल्याण सिंह उस कार्यक्रम में शरीक नहीं हुए.
- कल्याण सिंह के करीबी सूत्रों का कहना है कि सरकार या फिर अधिकारियों की तरफ से उन्हें आमंत्रण पत्र नहीं मिला.
- इसको लेकर वह समारोह में शामिल नहीं हुए और दिनभर वह अपने पोते के आवास पर ही रहे.