लखनऊ:अयोध्या में विवादित ढांचा गिराए जाने के मामले में लखनऊ की विशेष सीबीआई कोर्ट में चल रही सुनवाई में सोमवार को पूर्व सीएम कल्याण सिंह को कोर्ट में तलब किया गया है. जहां जज के सामने उनका बयान दर्ज किया जाएगा.
अयोध्या में विवादित ढांचा गिराने का मामला: CBI कोर्ट में कल्याण सिंह की पेशी आज - लखनऊ न्यूज
अयोध्या में विवादित ढांचा को गिराने जाने के मामले में लखनऊ की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने पूर्व सीएम कल्याण सिंह को आज तलब किया है. इस मामले में आज अदालत के सामने उनका बयान दर्ज किया जाएगा.
कल्याण सिंह सीबीआई कोर्ट में पेशी
कोविड-19 महामारी को देखते हुए सभी आरोपियों के बयान एक साथ दर्ज नहीं किए गए. सभी को एक-एक दिन कोर्ट में तलब किया जा रहा है, क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूर्ण तरह से ख्याल रखना है. बता दें कि इस मामले में अब तक 24 आरोपियों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं. अन्य जो भी आरोपी बचे हुए हैं, उन सभी लोगों का बयान एक-एक कर कोर्ट में दर्ज किया जाएगा.
Last Updated : Jul 13, 2020, 11:04 AM IST