उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिशन 2022 के लिए BSP का नया प्लान, महिलाओं को पार्टी से जोड़ने की बनाई रणनीति

मिशन 2022 को लेकर हर पार्टियां अपने को मजबूत करने में लगी हुई हैं. इसी क्रम में बीएसपी भी हर स्तर पर संगठन को मजबूत करने पर ध्यान दे रही है. पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा से पहले क्षेत्र में उनकी पकड़ और पहुंच को लेकर फीडबैक भी ले रही है.

मिशन 2022 के लिए BSP का नया प्लान
मिशन 2022 के लिए BSP का नया प्लान

By

Published : Sep 12, 2021, 4:50 PM IST

लखनऊः आगामी विधान सभा चुनाव 2022 को लेकर बीएसपी ने भी कमर कस ली है. पार्टी ने बूथ स्तर पर महिलाओं को बीएसपी से जोड़ने के लिए एक प्लान तैयार किया है. इस प्लान के मुताबिक बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्र की पत्नी कल्पना मिश्रा को महिलाओं को जोड़ने की जिम्मेदारी दी गई है. कल्पना मिश्रा जल्द ही प्रदेश का दौरा करते हुए महिलाओं को पार्टी से जोड़ने का अभियान चलाएंगी.

बहुजन समाज पार्टी 2022 के चुनाव को ध्यान में रखते हुए सोशल इंजीनियरिंग के फार्मूले पर लगातार आगे बढ़ रही है. पार्टी में बड़े स्तर पर प्रबुद्ध वर्ग के सम्मेलन किए जा रहे हैं. राजधानी लखनऊ में भी एक बड़ा प्रबुद्ध वर्ग का सम्मेलन आयोजित किया गया था. जिसमें खुद पार्टी सुप्रीमो मायावती ने इसे संबोधित किया था. मायावती ने ब्राह्मणों से बीएसपी की सरकार बनाने का आह्वान भी किया. इसके अलावा दलित पिछड़े अति पिछड़े और मुस्लिम समुदाय के लोगों को भी जोड़ने के लिए बसपा निचले स्तर पर सर्वकर समाज की बैठक आयोजित कर रही है.

मिशन 2022 के लिए BSP का नया प्लान

आधी आबादी को जोड़ने को लेकर भी बहुजन समाज पार्टी ने एक बड़ा प्लान बनाया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्रा की पत्नी कल्पना मिश्रा को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. जिसमें वे महिलाओं को पार्टी से जोड़ने का काम करेंगी. सतीश चंद्र मिश्र से जुड़े बसपा नेताओं का कहना है कि कल्पना मिश्रा जल्द ही प्रदेश भर में बूथ स्तर पर महिलाओं को जोड़ने के लिए अभियान चलाएंगी.

कल्पना मिश्रा को मिली बड़ी जिम्मेदारी

बसपा सूत्रों का कहना है कि बहुजन समाज पार्टी अपने संगठन के स्तर पर प्रत्येक बूथ पर 10 महिलाओं की एक टोली बनाने का फैसला किया है. इस काम को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी कल्पना मिश्रा को दी गई है. कल्पना मिश्रा पेशे से अधिवक्ता हैं और वह बसपा में महिलाओं को जोड़ने का काम करेंगी. इसके अलावा प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में भी वह लगातार सतीश चंद्र मिश्र के साथ महिलाओं को जोड़ने का काम करती रही हैं. अब खुद मायावती ने पिछले दिनों कल्पना मिश्रा को महिलाओं को जोड़ने के लिए महिला विंग की बड़ी जिम्मेदारी दी है. अब वह प्रदेशभर के दौरे पर निकल कर जिला स्तर पर कार्यक्रम करेंगी और महिलाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए काम करेंगी.

कल्पना मिश्रा को मिली बड़ी जिम्मेदारी

इसे भी पढ़ें-पिपराइच पर MLA से ज्यादा सीएम योगी की मेहरबानी, चीनी मिल और पॉवर प्लांट से समृद्ध है ये इलाका

बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता फैजान खान कहते हैं कि बसपा सर्व समाज की पार्टी है, हर स्तर पर पार्टी को मजबूत करने का काम चल रहा है. पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने खुद कल्पना मिश्र को महिलाओं को जोड़ने की जिम्मेदारी दी है. कल्पना मिश्रा अभियान चलाकर महिलाओं को बसपा से निचले स्तर तक जोड़ेंगी. ये महिलाओं को समझाएंगी कि पूर्व की माया सरकार ने महिलाओं के लिए क्या-क्या काम किए थे. इसके साथ ही उनके शासन काल में महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के लिए विशेष काम किए जाएंगे. इन सभी बातों से वे महिलाओं को अपनी पार्टी में जोड़ने का काम करेंगी. महिलाओं के साथ आने से स्वाभाविक रूप से बहुजन समाज पार्टी और मजबूत होगी. इसमें सभी वर्गों की महिलाओं को जोड़ने का काम किया जाएगा. 2022 के विधानसभा चुनाव में हम सरकार बनाने में सफल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details