उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: कल्बे जवाद ने दी पाकिस्तान को चेतावनी, दिल्ली स्थित दूतावास को जल्द घेरने का एलान

यूपी के लखनऊ में वरिष्ठ शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने पाकिस्तान सरकार को आड़े हाथों लिया है. कल्बे जवाद ने शिया समुदाय के खिलाफ होने वाले जलसे में पाकिस्तानी सरकार का हाथ बताया है. बता दें कि बीते दिनों पाकिस्तान में लाखों सुन्नियों ने सड़कों पर उतरकर शिया समुदाय के खिलाफ अपना विरोध जताया था. शिया समुदाय को काफिर करार देते हुए अपनी नाराज़गी का इजहार किया था.

etv bharat
कल्बे जवाद.

By

Published : Sep 17, 2020, 12:21 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 2:12 PM IST

लखनऊ: पाकिस्तान में शिया समुदाय के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन पर भारत के शिया धर्मगुरू कल्बे जवाद ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने इस मसले को लेकर प्रेस कांफ्रेंस कर घटना की निंदा की. साथ ही सिपह-ए-सहाबा तंजीम को आतंकी संगठन घोषित किया.

बता दें कि शिया समुदाय को काफिर करार देते हुए अपनी नाराज़गी का इजहार किया था. पाकिस्तान में हुए इस जलसे के बाद से पाकिस्तानी सरकार को दुनिया भर से कड़ा विरोध झेलना पड़ा. इस जलसे की आंच अब लखनऊ तक पहुंच गई है.

कल्बे जवाद ने प्रेस कांफ्रेंस कर पाकिस्तान को चेताया.

इमाम-ए-जुमा और वरिष्ठ शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने लखनऊ में प्रेस कान्फ्रेंस कर पाकिस्तानी हुकूमत की निंदा की. उन्होंने शिया समुदाय के खिलाफ होने वाले जलसे में पाकिस्तानी सरकार का हाथ बताया. मौलाना कल्बे जवाद ने अपनी नाराजगी का इजहार करते हुए पाकिस्तान को चेतावनी दी. साथ ही सिपह-ए-सहाबा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. मौलाना ने मांग पूरी न होने पर शिया और सुन्नी उलमा द्वारा मिलकर दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास को घेरने और विरोध प्रदर्शन करने का एलान किया.

इमामबाड़ा गुफरानमआब में प्रेस कांफ्रेंस कर मौलाना कल्बे जवाद ने कहा कि पाकिस्तान में जिस तरह से शिया दुश्मनी और यजीद से दोस्ती बढ़ रही है, एक दिन पाकिस्तान यजीदिस्तान में तब्दील हो जाएगा. शियों के खिलाफ रैली निकालकर आतंकी तंजीम सिपह-ए-सहाबा ने उनके कत्लेआम का एलान किया है. मौलाना ने कहा कि पाकिस्तान में रैली निकालकर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन के कातिल यजीद की हिमायत में जिंदाबाद के नारे लगाकर शियों के कत्लेआम की धमकी दी गई.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में बैन तंजीमों ने इस तरह के जलसे किये, वह भी पुलिस की मौजूदगी में. इससे यह बात साफ होती है कि पाकिस्तान दहशतगर्दी और आतंकवाद को बढ़ावा देता है. पाकिस्तानी सरकार ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. मौलाना ने आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे लोग अमेरिकी, इजराइली और सऊदी अरब हुकूमतों के आलाकार है. ये एक लंबे अरसे से शिया-सुन्नी फसाद फैलाकर पाकिस्तान में शियों के खून की होली खेल रहे हैं.

Last Updated : Sep 17, 2020, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details