वसीम रिजवी मुसलमान नहीं, नहीं लड़ सकते शिया वक्फ बोर्ड का चुनाव: कल्बे जवाद
शिया वक्फ बोर्ड के चुनाव का एलान कर दिया गया है. कुरान पर विवादित बयान और याचिका दायर कर वसीम रिजवी मुस्लिम समाज के खिलाफ खड़े हो गए है. शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने इस पर कहा कि वसीम रिजवी को इस्लाम से खारिज घोषित किया गया है. ऐसे में जब वह मुसलमान नहीं रहे तो शिया वक्फ बोर्ड का चुनाव भी नहीं लड़ सकते.
लखनऊ: योगी सरकार ने पिछले एक वर्ष से भंग चल रहे शिया वक्फ बोर्ड के चुनाव का एलान कर दिया है. लंबे वक्त से चेयरमैन की कुर्सी पर मौजूद वसीम रिजवी के लिए यह चुनाव आसान नही होने वाला है. कुरान पर विवादित बयान और याचिका दायर कर वसीम रिजवी मुस्लिम समाज के खिलाफ खड़े हो गए है. ऐसे में कई धर्मगुरुओं ने उनको इस्लाम से खारिज बताया है. वहीं शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने भी वसीम रिजवी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि "वसीम रिजवी को ईरान समेत कई बड़े उलमा ने इस्लाम से खारिज घोषित किया है. ऐसे में जब वह मुसलमान नहीं रहे तो शिया वक्फ बोर्ड का चुनाव भी नहीं लड़ सकते."