उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वसीम रिजवी मुसलमान नहीं, नहीं लड़ सकते शिया वक्फ बोर्ड का चुनाव: कल्बे जवाद

शिया वक्फ बोर्ड के चुनाव का एलान कर दिया गया है. कुरान पर विवादित बयान और याचिका दायर कर वसीम रिजवी मुस्लिम समाज के खिलाफ खड़े हो गए है. शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने इस पर कहा कि वसीम रिजवी को इस्लाम से खारिज घोषित किया गया है. ऐसे में जब वह मुसलमान नहीं रहे तो शिया वक्फ बोर्ड का चुनाव भी नहीं लड़ सकते.

मौलाना कल्बे जवाद ने भी वसीम रिजवी को लेकर बड़ा बयान दिया है.
मौलाना कल्बे जवाद ने भी वसीम रिजवी को लेकर बड़ा बयान दिया है.

By

Published : Mar 26, 2021, 10:58 PM IST

लखनऊ: योगी सरकार ने पिछले एक वर्ष से भंग चल रहे शिया वक्फ बोर्ड के चुनाव का एलान कर दिया है. लंबे वक्त से चेयरमैन की कुर्सी पर मौजूद वसीम रिजवी के लिए यह चुनाव आसान नही होने वाला है. कुरान पर विवादित बयान और याचिका दायर कर वसीम रिजवी मुस्लिम समाज के खिलाफ खड़े हो गए है. ऐसे में कई धर्मगुरुओं ने उनको इस्लाम से खारिज बताया है. वहीं शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने भी वसीम रिजवी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि "वसीम रिजवी को ईरान समेत कई बड़े उलमा ने इस्लाम से खारिज घोषित किया है. ऐसे में जब वह मुसलमान नहीं रहे तो शिया वक्फ बोर्ड का चुनाव भी नहीं लड़ सकते."

मौलाना कल्बे जवाद ने भी वसीम रिजवी को लेकर बड़ा बयान दिया है.
मौलाना कल्बे जवाद ने सरकार से की मांगशिया धर्मगुरु और इमामे जुमा मौलाना कल्बे जवाद नकवी ने शुक्रवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि "वसीम रिज़वी को लेकर सभी बड़े शिया और सुन्नी उलमा की एक राय है कि वह अब मुसलमान नहीं है साथ ही ईरान और ईराक के फतवे मौजूद है कि जो कुरान पर उंगली उठाए वह मुसलमान नहीं. इसी लिहाज से जब वसीम रिजवी शिया मुसलमान रहा ही नहीं तो वह इस बार शिया वक्फ बोर्ड का चुनाव भी नही लड़ सकता, उन्होंने मांग करते हुए कहा कि वसीम रिजवी का नाम खारिज किया जाए और उन्हें अब चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए."मुतावल्लियों से मौलाना ने की अपीलशिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद नकवी ने कहा कि "अगर मेरी बात सरकार या अधिकारी नहीं मानते हैं तो मेरी अपने शिया समुदाय के मुतावल्लियों से अपील है कि वह इसका समर्थन इस चुनाव में अब न करें. उन्होंने शिया वक्फ बोर्ड के 37 वोटर मुतावल्लियों से अपील करते हुए कहा कि "अगर वह शिया हैं और कुरान को मानते हैं तो वसीम रिजवी को वोट न करें. वसीम रिजवी को चुनाव में वोट करना यह दर्शाएगा की वह मुतावल्ली भी इस बात से सहमत है कि कुरान में 26 आयतें गलत है, लिहाजा जिस इलाके में मुतावल्ली रहते हो वहां के इमाम और मोहल्ले वाले भी उनपर दबाव डाले की वो वसीम रिजवी को वोट न करें."

ABOUT THE AUTHOR

...view details