लखनऊ: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कानपुर की रहने वाली कलावती देवी को नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया है. कलावती देवी पेशे से राजमिस्त्री हैं. उन्होंने अब तक हजारों शौचालय अपने हाथों से बनाए हैं. कलावती देवी ने पीएम मोदी के टिट्वर अकांउट से ट्वीट कर कहा कि 'मैं जिस जगह पे रहती थी, वहां हर तरफ गंदगी ही गंदगी थी. लेकिन दृढ़ विश्वास था कि स्वच्छता के जरिए हम इस स्थिति को बदल सकते हैं.
नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित हुईं कानपुर की कलावती देवी - up latest news
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया एकाउंट आज कई महिलाएं चला रही हैं. वहीं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित कानपुर की कलावती देवी ने कई ट्वीट किए.
उत्तर प्रदेश के कानपुर को खुले में शौच से मुक्त बनाने में कलावती ने अहम योगदान दिया है. कलावती खुले में शौच से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए घर-घर जाती हैं. कलावती देवी ने एक के बाद एक कई ट्वीट कीं. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि 'देश की बहन, बेटी और बहुओं को मेरा यही संदेश है कि समाज को आगे ले जाने के लिए ईमानदारी से किया गया प्रयास कभी निष्फल नहीं होता. इसलिए बाहर निकलिए. अगर कोई कड़वी भाषा बोलता है तो उसे बोलने दीजिए'
वहीं एक दूसरे ट्वीट में लिखा कि 'इसके लिए लोगों को जागरूक करने में थोड़ा समय जरूर लगा, लेकिन मुझे पता था कि अगर लोग समझेंगे तो काम आगे बढ़ जाएगा. मेरा अरमान पूरा हुआ, स्वच्छता को लेकर मेरा प्रयास सफल हुआ. हजारों शौचालय बनवाने में हमें सफलता मिली है.'