उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काकोरी पुलिस ने चौबीस घंटे में किया लूट का खुलासा, लूटी गई पिस्टल व चेन बरामद - kakori police

राजधानी की कोकोरी पुलिस ने लूट की घटना का महज 24 घंटे के अंदर खुलासा किया है. साथ ही पुलिस ने लूटे गए शत प्रतिशत सामान को भी बरामद कर लिया है. पुलिस के गुडवर्क से खुश होकर पीड़ित ने पुलिस की टीम को 20 हजार रुपये का इमान भी दिया.

काकोरी पुलिस ने किया लूट का खुलासा
काकोरी पुलिस ने किया लूट का खुलासा

By

Published : Jun 4, 2021, 3:09 AM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के दक्षिण जोन की काकोरी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बुधवार को दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देकर सनसनी फैलाने वाले 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने शत प्रतिशत बरामदगी की है. बता दें कि बुधवार को काकोरी निवासी सुनील कुमार उर्फ मन्नी यादव के साथ बदमाशों ने लूटपाट करते हुए उनकी लाइसेंसी पिस्टल व सोने की चेन लूट ली थी.


इंस्पेक्टर काकोरी बृजेश सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह लगभग 9:45 बजे काकोरी हरदोईया लालनगर के रहने वाले सुनील कुमार उर्फ मन्नी यादव किसी काम से बेहटा बाजार से दो सौ मीटर आगे नारायणपुर की तरफ जाने वाली सड़क से गुजर रहे थे. तभी कार और बुलेट से सवार होकर रिंकू रावत निवासी बेहटा काकोरी अपने आठ अन्य साथियों संग आ धमका और मन्नी से गले की चेन व लाइसेंसी पिस्टल लूट ली और फरार हो गए.

पढ़ें-रिश्ते का खूनः मोबाइल फोन के लिए बेटे ने कर दी पिता की हत्या

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था. गुरुवार शाम पांच बजे डीसीपी दक्षिण ख्याति गर्ग व एडीसीपी पूर्णेदु के निर्देशन में इंस्पेक्टर बृजेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटना में शामिल रिंकू रावत, दीपक कुमार उर्फ मंटू , अभिमन्यु सिंह, सुनील सिंह, अंकित पाल, अजय कुमार, अजय सिंह, राहुल वर्मा और बिजनेश उर्फ गोगा को गिरफ्तार कर लूटी गई सोने की चेन व लाइसेंसी पिस्टल मय कारतूस बरामद किया गया. वहीं आरोपियों के पास से घटना प्रयुक्त की गई वरना कार और एक बुलेट भी बरामद हुई है.


पुलिस टीम को वादी सुनील ने दिया बीस हजार का इनाम


इंस्पेक्टर बृजेश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में दीपक कुमार, अंकित पाल और अभिमन्यु सिंह का पूर्व में भी आबकारी अधिनियम 60 व जुंवे का आपराधिक इतिहास रहा है. इसके अलावा इंस्पेक्टर बृजेश सिंह ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा महज चौबीस घंटे में मामले के सफल खुलासे पर वादी सुनील कुमार उर्फ मन्नी यादव ने पुलिस कमिश्नरेट का धन्यवाद ज्ञापित किया है. इसके साथ ही सुनील उर्फ मन्नी ने काकोरी पुलिस टीम को बीस हजार रुपये नगद इनाम देने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details