लखनऊ:बीती 25 जनवरी को मोहद्दीपुर के रहने वाले राजकुमार का शव अधजली अवस्था में मिला था. उसी के गांव के रहने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. दोनों ने बताया कि जमीन की खरीद-फरोख्त के कमीशन को लेकर राजकुमार की हत्या कर उसके शव को जला दिया था, जिससे उसकी शिनाख्त न हो सके. इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों अपराधियों को बुधवार देर रात मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया. दोनों के नाम अनिल उर्फ गोलू और गौतम बौवा उर्फ मोहित हैं जोकि काकोरी के मोहद्दीपुर के ही रहने वाले हैं.
प्रभारी निरीक्षक काकोरी जितेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि बीती पिछली मंगलवार को मौरा गांव के बाहर सुनसान इलाके में एक युवक का शव अधजली एवं संदिग्ध अवस्था में मिला था, जिसकी पहचान नहीं हो सकी थी. गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे मृतक के भाई सुशील ने शव की पहचान की थी. इंस्पेक्टर ने बताया कि सुशील की तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके बाद अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए टीमें लगाईं गईं थीं.