उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काकोरी ब्लाइंड मर्डर का खुलासा: जमीन के कमीशन को लेकर की गई थी हत्या

राजधानी लखनऊ में काकोरी में पिछले मंगलवार को एक शख्स की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि हत्या जमीन की खरीद-फरोख्त के कमीशन को लेकर की गई थी.

काकोरी ब्लाइंड मर्डर का खुलासा
काकोरी ब्लाइंड मर्डर का खुलासा

By

Published : Feb 3, 2022, 6:48 AM IST

लखनऊ:बीती 25 जनवरी को मोहद्दीपुर के रहने वाले राजकुमार का शव अधजली अवस्था में मिला था. उसी के गांव के रहने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. दोनों ने बताया कि जमीन की खरीद-फरोख्त के कमीशन को लेकर राजकुमार की हत्या कर उसके शव को जला दिया था, जिससे उसकी शिनाख्त न हो सके. इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों अपराधियों को बुधवार देर रात मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया. दोनों के नाम अनिल उर्फ गोलू और गौतम बौवा उर्फ मोहित हैं जोकि काकोरी के मोहद्दीपुर के ही रहने वाले हैं.

प्रभारी निरीक्षक काकोरी जितेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि बीती पिछली मंगलवार को मौरा गांव के बाहर सुनसान इलाके में एक युवक का शव अधजली एवं संदिग्ध अवस्था में मिला था, जिसकी पहचान नहीं हो सकी थी. गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे मृतक के भाई सुशील ने शव की पहचान की थी. इंस्पेक्टर ने बताया कि सुशील की तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके बाद अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए टीमें लगाईं गईं थीं.

यह भी पढ़ें :जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, राइफल छीनने का प्रयास....वीडियो वायरल

इंस्पेक्टर के मुताबिक, राजकुमार की मौत की वजह जमीन का कमीशन रहा. इसके लिए उसके गांव के ही लड़कों ने उसकी हत्या कर दी. फिलहाल दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बाद उनको जेल भेज दिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details