उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनवी बावर्ची खाने फेस्टिवल 2022: हर राज्य की दिख रही झलक, शॉपिंग के लिए जुटी भीड़ - kaiserbagh safed baradari

लखनऊ कैसरबाग सफेद बारादरी में आयोजित लखनवी बावर्ची खाने फेस्टिवल 2022 का आयोजन हुआ. फेस्टिवल में शॉपिंग के लिए महिलाओं की भीड़ जुटी. लखनऊ सनतकदा संस्था हर साल इस फेस्टिवल को आयोजित करती है.

ETV Bharat
लखनवी बावर्ची खाने फेस्टिवल 2022

By

Published : Mar 6, 2022, 9:38 PM IST

लखनऊ. राजधानी के कैसरबाग सफेद बारादरी में आयोजित लखनवी बावर्ची खाने फेस्टिवल का आयोजन हुआ. 4 दिवसीय फेस्टिवल में हर राज्य के फेमस चीज की दुकानें लगी दिखाई दी. इस फेस्टिवल में महिलाओं की भीड़ अधिक रही. भारी संख्या में राजधानी के लोग फेस्टिवल में जाकर खरीदारी कर रहे हैं.

लखनवी बावर्ची खाने फेस्टिवल 2022

अन्य राज्यों से आए दुकानदारों ने बताया कि उन्हें लखनऊ आना बेहद पसंद है. लखनऊ के लोगों को हमारे राज्यों का सामान बेहद पसंद आता है. चाहे वह कान के इयर रिंग, डेकोरेशन के सामान हों या राजस्थान के परिधान हों. इस फेस्टिवल में हर राज्य के हस्तशिल्प द्वारा निर्मित समान मिलेंगे.

यह भी पढ़ें- यूपी इलेक्शन 2022: 'वोट फर्स्ट' की मेहंदी लगाकर वोटिंग के लिए प्रेरित कर रहीं काशी की महिलाएं

वहीं बातचीत के दौरान कुछ महिलाओं ने बताया कि सनतकदा संस्था हर साल इस फेस्टिवल को आयोजित करती है. हर बार हम यहां पर शॉपिंग करने के लिए आते हैं. यहां काफी मजा आता है. यहां पर हर राज्य की दुकानें हमें उपलब्ध होती है. यहां की मार्केट एक्सपेंसिव नहीं होती हैं.

लखनवी बावर्ची खाने फेस्टिवल 2022

लखनऊ कैंट की रहने वाली श्रेया ने बताया कि जब वह यहां पर आईं तो उन्हें लगा कि बहुत ज्यादा क्या खरीद पाएंगी लेकिन जब सफेद बारादरी के अंदर आईं तो यहां यह लगा कि कितना खरीद लें. कहा, 'मुझे लग रहा है कि मैं परफ्यूम, कपड़े और डेकोरेशन के सामान भी खरीद लूं. हस्तशिल्प से निर्मित सामान हैं, इसलिए थोड़ा ज्यादा खरीदारी हो रही है'.

लखनवी बावर्ची खाने फेस्टिवल 2022

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details