लखनऊ: कैसरबाग क्षेत्र में बस अड्डे के कारण लगने वाले ट्रैफिक जाम से लोगों को जल्द ही निजात मिल जाएगी. इसके लिए कैसरबाग बस अड्डे को जानकीपुरम में स्थानांतरित किए जाने की योजना पर काम शुरू हो गया है. सिटी डेवलपमेंट प्लान के अंतर्गत तैयार किए गए प्रस्ताव को लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण व यूपीएसआरटीसी के अधिकारियों के समक्ष मंगलवार को एक अहम बैठक हुई. इसमें प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी और सचिव पवन कुमार गंगवार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि अयोध्या रोड पर अवध बस अड्डा संचालित होने से कैसरबाग बस अड्डे पर बसों का लोड कुछ कम हुआ है. लेकिन, अभी भी कैसरबाग बस अड्डे से लगभग 1300 बसें संचालित होती हैं. इससे शहर के इस बड़े क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है. इस समस्या के निराकरण के लिए सिटी डेवलपमेंट प्लान में एक प्रस्ताव बनाया गया है जिस पर चर्चा करने के लिए आज उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की गई. सचिव पवन कुमार गंगवार ने बताया कि इस बैठक में कैसरबाग बस अड्डे को जानकीपुरम में लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा परिवहन विभाग को आवंटित की गई भूमि पर स्थानांतरित करने पर विचार किया गया. इसके अलावा कैसरबाग बस अड्डे की उपलब्ध भूमि को पुनर्विकसित किए जाने के संबंध कार्रवाई प्रारंभ करने पर भी चर्चा की गई.
पढ़ेंः CM योगी ने 34 इंस्पेक्टर को दिया तोहफा, प्रमोशन पाकर बने डिप्टी एसपी