लखनऊः राजधानी समेत 16 जिलों को लॉक डाउन किए जाने का फैसला किया गया है. इसके बाद राजधानी स्थित कैसरबाग बस स्टेशन से भी बसों का संचालन पूरी तरह रोक दिया गया. साथ ही बस स्टेशन को पूरी तरह से लॉक कर सैनिटाइज करने का काम शुरू किया गया. वहीं सुबह यात्रियों के लिए जिन बसों का संचालन किया गया था, उन सभी बसों को बस स्टेशन पर खड़ा कर दिया गया या फिर उन्हें वर्कशॉप के लिए भेजा गया.
बस स्टेशन को किया गया सैनिटाइज
राजधानी के कैसरबाग बस स्टेशन से बसों का संचालन रोकने के बाद रोडवेज अधिकारियों ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए बस स्टेशन पर साफ सफाई के साथ ही सैनिटाइजेशन का काम तेजी से शुरू करा दिया. बस स्टेशन के अंदर जहां कर्मचारी कोने-कोने की साफ सफाई करने में जुटे हुए हैं, वहीं स्टेशन पर रसायन का भी छिड़काव किया जा रहा है.