उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः कैसरबाग बस स्टेशन को किया गया लॉक, कराया जा रहा है सैनिटाइजेशन - कोरोनावायरस

कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण राजधानी स्थित कैसरबाग बस स्टेशन को लॉकडाउन कर दिया गया. इसके बाद स्टेशन परिसर को सैनिटाइस करने का काम शुरू किया गया.

bus station lockdown.
कैसरबाग बस स्टेशन लॉकडाउन.

By

Published : Mar 23, 2020, 5:22 PM IST

लखनऊः राजधानी समेत 16 जिलों को लॉक डाउन किए जाने का फैसला किया गया है. इसके बाद राजधानी स्थित कैसरबाग बस स्टेशन से भी बसों का संचालन पूरी तरह रोक दिया गया. साथ ही बस स्टेशन को पूरी तरह से लॉक कर सैनिटाइज करने का काम शुरू किया गया. वहीं सुबह यात्रियों के लिए जिन बसों का संचालन किया गया था, उन सभी बसों को बस स्टेशन पर खड़ा कर दिया गया या फिर उन्हें वर्कशॉप के लिए भेजा गया.

कैसरबाग बस स्टेशन लॉकडाउन.

बस स्टेशन को किया गया सैनिटाइज
राजधानी के कैसरबाग बस स्टेशन से बसों का संचालन रोकने के बाद रोडवेज अधिकारियों ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए बस स्टेशन पर साफ सफाई के साथ ही सैनिटाइजेशन का काम तेजी से शुरू करा दिया. बस स्टेशन के अंदर जहां कर्मचारी कोने-कोने की साफ सफाई करने में जुटे हुए हैं, वहीं स्टेशन पर रसायन का भी छिड़काव किया जा रहा है.

बस स्टेशन परिसर के बाहरी क्षेत्र में नगर निगम की टीम टॉयलेट और बसों के अंदर रसायनों का छिड़काव कर कोरोना वायरस को फैलने से रोकने का प्रयास कर रही है.

इसे भी पढ़ें-प्रतापगढ़ में कोरोना को लेकर दिखा अंधविश्वास, महामारी को बताया देवी का श्राप

ABOUT THE AUTHOR

...view details